India News(इंडिया न्यूज)Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में आईआईटी बाबा छाए हुए हैं। उन्हें मिल रही प्रसिद्धि के साथ ही उनकी मुश्किलें भी बढ़ती जा रही हैं। अब शिवसेना उद्धव गुट की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने योगी सरकार से अपील की है कि देवी-देवताओं को लेकर उनके द्वारा कही गई बातों पर कार्रवाई की जाए।

प्रियंका चतुर्वेदी ने एक्स पर उत्तर प्रदेश सरकार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और यूपी पुलिस को टैग करते हुए लिखा- ये आईआईटी बाबा महाकुंभ में खुद को भगवान विष्णु बता रहा है और अब मां काली पर भी अनाप-शनाप टिप्पणी कर रहा है। कोई भी सनातनी इसे स्वीकार नहीं करेगा। जूना अखाड़े ने भी इनसे दूरी बना ली है। ये व्यक्ति बेहद आपत्तिजनक चीजों का इस्तेमाल कर रहा है।

इंदौर के कॉन्स्टेबल पर बड़ी कार्रवाई, फिल्मी स्टाइल में रील बनाना पड़ा भारी

जानें पूरा मामला?

दरअसल, इंस्टाग्राम से आईआईटी बाबा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह कुछ लड़कियों का नाम लेते हुए उन्हें मां काली और लक्ष्मी बनाए जाने की बात कहते हुए आपत्तिजनक बात करत्ते नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही वो कई मौकों पर खुद को भगवान विष्णु और कई बार शिव का अवतार बताते रहते हैं।

कौन है IIT वाले बाबा?

बता दें, कुछ दिन पहले ही आईआईटी बाबा वायरल हुए थे। उनका असली नाम अभय सिंह है और वो हरियाणा के झज्जर के रहने वाले हैं। अभय सिंह ने आईआईटी बॉम्बे से एयरोस्पेस टेक्नोलॉजी की पढ़ाई की है। इसी बीच खबर आई कि आईआईटी बाबा को अखाड़े से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।

‘मेरे पास वापस आने के लिए करनी होगी साधना’, गर्लफ्रेंड संग पेचअप पर अभय सिंह ने कर दिया चौंकाने वाला खुलासा