India News UP (इंडिया न्यूज़),Firozabad: UP के फिरोजाबाद में फूड प्वाइजनिंग से 1 ही परिवार के 4 भाई-बहनों की तबियत बहुत अधिक खराब हो गई थी। वहीं 1 मासूम की मौत हो गई थी। घटना से परिवार में मायूसी छा गई थी। घटना की जानकारी जैसे ही स्वास्थ्य विभाग को मिली वो भी हरकत में आ गया है। परिजनों ने तुंरत ही 3 भाई-बहनों को संयुक्त चिकित्सालय शिकोहाबाद और 1 बच्चे को हाथवंत स्वास्थ्य केन्द्र में एडमिट कराया है। वहीं चिकित्सकों की देख-रेख में सभी बच्चों का इलाज हो रहा है। चिकित्सों के अनुसार बहुत जल्द ही सभी बच्चे ठीक हो जाएंगे।

ईंट भट्टे पर काम करता था काम

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि थाना मक्खनपुर क्षेत्र के अंतर्गत गांव चमरौली निवासी रामरतन मक्खनपुर स्थित ईंट भट्टे पर काम करता था। उसके 6 बच्चे हिमाशू, राखी, अमित, लक्ष्मी देवी, कृष्णकांत, प्राची हैं.।पीड़ित पिता के अनुसार, शुक्रवार की रात वह घर पर बाजार से केले लेकर आया था. सभी बच्चों ने एक साथ केले खाये थे। इसके बाद बच्चो की तबियत बिगड़ गई। हिमांशु की तबियत अधिक खराब हो गई तो उसे वह गांव के ही 1 चिकित्सक के पास ले गए। यहां चिकित्सक ने उसे हिमांशु को अच्छे चिकित्सक से इलाच करने की एडवाइज दी।

हिमांशु ने दम तोड़ दिया

बता दें कि जब पिता ने अपने बच्चो को लेकर बाजार की और गए। तब उन्होंने प्राइवेट चिकित्सक से उसको मेडसिन दिलवाई। लेकिन अचानक हिमांशु ने दम तोड़ दिया। साथ ही अन्य बच्चों में कृष्णकांत के अलावा सभी बच्चों की तबीयत अधिक बिगड़ गई। जिसके बाद रामरतन के परिवार में चारो तरफ हड़कंप मच गया। रामरतन के ससुराल वाले भी आ गए। साथ ही उन्होंने अमित को हाथवंत चिकित्सालय में एडमिट कराया। जबकि 3 बच्चे प्राची, राखी और लक्ष्मी को उपचार के लिए जिला संयुक्त चिकित्सालय में एडमिट कराया गया। यहां 3 का उपचार चल रहा है। बता दें कि मासूम की मौत से परिवार में मायूसी छाई हुई है।