India News (इंडिया न्यूज),UP:यूपी के मेरठ के बहादुरपुर गांव में उस समय दहशत फैल गई जब एक किसान ने गुरुवार सुबह नहर के पानी में एक महिला का सिर कटा शव तैरता देखा। जब किसान ने पास जाकर देखा तो उसका सिर गायब था। यह नजारा देखकर किसान के होश उड़ गए। यह खबर गांव में आग की तरह फैल गई। जिस महिला का सिर कटा शव मिला वह 12वीं कक्षा में पढ़ती थी। छात्रा के परिजनों ने ही इस हत्याकांड को अंजाम दिया। प्रेम प्रसंग के चलते इस खौफनाक हत्याकांड को अंजाम दिया गया। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस जांच में पता चला है कि दौराला के दादरी गांव निवासी आस्था उर्फ तनिष्का (17) बुधवार दोपहर अपनी सहेली से फोन पर बात कर रही थी। मां ने बेटी आस्था से फोन छीन लिया। इसी बात को लेकर मां-बेटी में कहासुनी हो गई। फिर इसके बाद मां ने अपनी बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी। मां ने इसकी जानकारी अपने भाइयों को दी और वे भी कार से महरौली गांव से दादरी पहुंच गए।
UP CRIME
इस वारदात में ममेरी बहन, दो मामा और एक चचेरा भाई शामिल था। उन्होंने आस्था के शव को ठिकाने लगाने की योजना बनाई। उन्होंने धारदार हथियार से छात्रा का सिर काट दिया और धड़ को परतापुर की बहादुरपुर नहर में फेंक दिया और चले गए। छात्रा का सिर नहर में फेंक दिया गया। पुलिस ने आरोपी मां और ममेरे भाइयों को हिरासत में ले लिया है। शव मेरठ के परतापुर थाना क्षेत्र में मिला। हिरासत में लिए गए चचेरे भाई मंजीत उर्फ मोनू की सूचना पर आस्था के कटे सिर की तलाश गुरुवार देर रात तक जारी रही।
सलवार की जेब में मिले दोस्त के मोबाइल फोन नंबर की मदद से इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझी। सबसे पहले पुलिस दोस्त तक पहुंची, जिसने शव देखकर मृतका की पहचान आस्था उर्फ तनिष्का के रूप में की।