India News UP(इंडिया न्यूज),Dussehra 2024: उत्तर प्रदेश के मेरठ में दशहरे के त्योहार पर रावण दहन से पहले एक अनोखी परंपरा निभाई जाती है। यहां श्रीराम लीला कमेटी छावनी परिषद द्वारा आयोजित रामलीला के मंचन में रावण, कुंभकरण और मेघनाद के पुतलों को शराब पिलाई जाती है, इसके बाद ही उनका दहन किया जाता है। यह परंपरा पिछले 64 सालों से चली आ रही है और इसे एक टोटके के रूप में माना जाता है।
मेरठ के भैंसाली मैदान में हर साल 130 फीट ऊंचे रावण, 120 फीट ऊंचे कुंभकरण, और 110 फीट ऊंचे मेघनाद के पुतलों का दहन किया जाता है। लेकिन इससे पहले, पुतलों को शराब पिलाने की यह अनूठी रस्म निभाई जाती है। इस परंपरा की शुरुआत तब हुई जब रामलीला कमेटी ने देखा कि बिना शराब पिलाए रावण का पुतला खड़ा नहीं हो पा रहा था। दो बार रावण के पुतले को खड़ा करने की कोशिशें असफल रहीं, पुतला बीच में टूट गया। इसके बाद कमेटी के पुराने सदस्यों और बुजुर्गों ने सुझाव दिया कि रावण को शराब पिलाई जाए, और फिर पुतला खड़ा किया जाए।
UP Weather: दशहरा पर बारिश इन जिलों में कर सकती है मजा किरकिरा, जानिए मौसम विभाग की चेतावनी
इसके बाद, जब रावण के पुतले को शराब पिलाई गई, तो वह आसानी से खड़ा हो गया। तब से यह परंपरा चली आ रही है, जिसमें रावण, कुंभकरण और मेघनाद के पुतलों को खड़ा करने से पहले उन्हें शराब पिलाई जाती है। रावण के पुतले को खड़ा करने की जगह पर भी शराब के छींटे डाले जाते हैं, ताकि पुतला बिना किसी समस्या के खड़ा हो सके।
यह परंपरा भले ही सुनने में अजीब लगे, लेकिन मेरठ में दशहरे के दिन इसे पूरी आस्था और विश्वास के साथ निभाया जाता है। श्रीराम लीला कमेटी के महामंत्री गणेश अग्रवाल के अनुसार, यह टोटका इतने वर्षों से सफल रहा है, इसलिए इसे आज भी निभाया जा रहा है।
रावण को युद्ध में प्रभु राम ने मारे थे इतने तीर, जानें कैसे और क्यों सिर्फ यह 1 बाण बना मौत की वजह?
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: राजस्थान में 450 सरकारी स्कूलों को बंद करने के फैसले पर…
Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में नई दिल्ली सीट से बीजेपी प्रत्याशी…
India News (इंडिया न्यूज), UP Winter News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ठंड…
Sambhal News: वीडियो में खुद को संभल का रहने वाला बताने वाले आकिल नाम के…
India News (इंडिया न्यूज), Uttarayani Fair: उत्तराखंड में बागेश्वर जिले के प्रसिद्ध उत्तरायणी मेले में…
India News (इंडिया न्यूज), Rinku Singh Engagement: क्रिकेटर रिंकू सिंह और सपा सांसद प्रिया सरोज…