India News (इंडिया न्यूज), Sambhal News: संभल में हुई हिंसा के बाद पुलिस प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है। हिंसा के बाद संभल के विभिन्न इलाकों में बुलडोजर की कार्रवाई चल रही है। अतिक्रमण हटाओ अभियान सपा विधायक इकबाल महमूद के मियासराय और सांसद जियाउर्रहमान बर्क के आवास के पास हिंदूपुरा खेड़ा इलाके में चला।
प्रशासन ने रविवार को सालों पुरानी जामा मस्जिद के पास भी अतिक्रमण और बिजली चोरी के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया। यह कदम उस इलाके में हुई हिंसक झड़प के बाद उठाया गया है। प्रशासन ने सुबह से ही इलाके में अतिक्रमण हटाने का काम शुरू कर दिया। इस दौरान नखासा थाना क्षेत्र में आने वाले घरों और दुकानों के बाहर बने नालों की सफाई की गई। अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश चंद्र ने बताया कि सार्वजनिक स्थलों को फिर से स्थापित करने और जलनिकासी व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के उद्देश्य से यह अभियान चलाया गया है।
इस अभियान के दौरान एक घर में अवैध रूप से घरेलू गैस सिलेंडर का भंडारण भी मिला। पूर्ति निरीक्षक योगेश शुक्ला ने बताया कि हाजी रब्बान के घर से 25 गैस सिलेंडर बरामद हुए, जिनमें से दो भरे हुए थे और बाकी खाली थे। परिवार ने बताया कि ये शादी के लिए थे, लेकिन जरूरी दस्तावेज नहीं दिखा सके।
इन सिलेंडरों को जब्त कर लिया गया और एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। इस बीच बिजली विभाग ने भी इलाके में बिजली चोरी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। अवर अभियंता नवीन गौतम ने बताया कि दीपासराय में छापेमारी के दौरान चार मस्जिदों और एक मदरसे में अवैध बिजली कनेक्शन मिले। इन कनेक्शनों से 130 किलोवाट बिजली चोरी की जा रही थी। इसकी अनुमानित कीमत करीब सवा करोड़ रुपये है। इस कार्रवाई के दौरान 49 लोगों की पहचान की गई है। उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जा रही है। इस बीच बंद मंदिर में नियमित पूजा शुरू हो गई है।
महंत आचार्य विनोद शुक्ला ने बताया कि अब श्रद्धालु मंदिर में पूजा-अर्चना कर रहे हैं और हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे हैं। मंदिर की सुरक्षा के लिए पीएसी तैनात कर दी गई है। जिलाधिकारी राजेंद्र पेंसिया ने बताया कि शाही जामा मस्जिद क्षेत्र में अव्यवस्थाओं को सुधारने और अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण के उद्देश्य से अभियान चलाया जा रहा है।
India News (इंडिया न्यूज),Tansen Festival: संगीत के क्षेत्र में ग्वालियर ने एक बार फिर से…
India News (इंडिया न्यूज),One Nation One Election: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश…
India News (इंडिया न्यूज़),Pakistan:पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में हालात दिन-ब-दिन खराब होते जा रहे हैं।…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: कोहरा एक बार फिर यात्रियों के लिए काफी परेशानी लेकर आया…
Atul Subhash Case: निकिता ने कोर्ट में दर्ज बयान में कहा था कि अतुल ने…
India News (इंडिया न्यूज़),Viral Video:शनिवार को उत्तर प्रदेश पुलिस ने मोहम्मद मेहताब नामक एक व्यक्ति…