India News (इंडिया न्यूज), UP News: फिरोजाबाद में सोमवार सुबह रामगढ़ थाना क्षेत्र में एक युवक चारपाई पर मृत पड़ा मिला। युवक की मां ने उसकी पत्नी पर जहरीला पदार्थ देकर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराकर मामले की जांच कर रही है। इसके अलावा उसका विसरा भी सुरक्षित कर लिया गया है।
नगला मिर्जा बड़ा निवासी जीतू (30) का अपनी पत्नी सरिता से पिछले सात साल से जमीनी विवाद चल रहा है। सरिता अपने तीन बच्चों के साथ पति से अलग रहती है। सोमवार सुबह नौ बजे संदिग्ध हालात में जीतू की तबीयत खराब हो गई। परिजन उसे सरकारी ट्रॉमा सेंटर ले गए, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मां चंद्रावती का आरोप है कि तीन दिन पहले सरिता ने उसे अपने घर बुलाया और खाने में जहरीला पदार्थ खिला दिया। जिससे उसकी तबीयत खराब हो गई।
up news
दो दिन अस्पताल में भर्ती रहने के बाद उसे राहत मिली, लेकिन फिर उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। थाना प्रभारी संजीव दुबे ने बताया कि युवक पिछले कई माह से बीमार था। पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
UP में नेता की भैंस, कमिश्नर की डॉगी के बाद अब गुमशुदा अजगर की तलाश शुरू, इतने रुपये का किया ऐलान