India News (इंडिया न्यूज), Aazam Khan: पिछले कई मामलों को लेकर आजम खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। इसी बीच शुक्रवार को दिल्ली से 50 गाड़ियों में पहुंचे आयकर विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों ने आजम खान के क़रीबी ठकेदारों के यहां छापेमारी की कार्रवाई कर रही है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक यह छापेमारी सपा नेता और आजम खान के क़रीबी फरहत खान और शावेज खान के यहां चल रही है।
बता दें कि आयकर विभाग को जौहर यूनिवर्सिटी के निर्माण बड़ी टैक्स चोरी की जानकारी हाथ लगी है। बताया जा रहा है कि आजम खान के क़रीबी दोनों ठेकेदारों को अखिलेश के शासनकाल में जौहर यूनिवर्सिटी का ठेका दिया गया था। इसी को लेकर उनके ऊपर आयकर विभाग की यह छापेमार करवाई हो रही है। वहीं, इनकम टैक्स की टीम के साथ ही स्थानीय पुलिस कानून-व्यवस्था को संभालने में जुटी है।
समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान के घर 13 सितम्बर, बुधवार को आयकर विभाग ने लखनऊ, रामपुर सहित आजम के आधा दर्जन ठिकानों पर छापेमारी की। प्राप्त जानकारी के अनुसार अली जौहर ट्रस्ट को लेकर यह छापेमारी की गई है। लखनऊ में वकील आफताब से लेकर गाजियाबाद में ट्रस्ट से जुड़ीं एकता कौशिक तक के ठिकानों पर छापेमारी हुई।
गौरतलब है कि बेटे अब्दुल्ला आजम के दो जन्म प्रमाणपत्र मामले में कोर्ट से 7 साल की सजा मिलने के बाद वे सीतापुर जेल में बंद हैं। आजम को लेकर सियासत भी चरम पर है। आजम के बहाने मुस्लिम सियासत को हवा देने की कांग्रेस की चाल से सपा से टकराव बढ़ गया है। कांग्रेस द्वारा सपा नेता आजम खान का मसला उठाने से जहां सीधे सपा को चुनौती देना माना जा रहा है। साथ ही प्रदेश की मुस्लिम सियासत के लिए भी बड़ा संदेश है।
Also Read:
IPL 2025 Start Date: इन दिनों आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन का रोमांच चरम पर है।…
India News (इंडिया न्यूज), Bettiah Crime: बिहार के पश्चिम चम्पारण के बेतिया से एक दिल…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक शातिर गिरोह…
Stray Dog in West Bengal: पश्चिम बंगाल के बांकुरा के सोनामुखी ग्रामीण अस्पताल में एक…
India News (इंडिया न्यूज), Sambhal Jama Masjid Case: यूपी के संभल की ऐतिहासिक जामा मस्जिद…
Trump Education Secretary: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा शिक्षा सचिव के लिए नामित…