India News (इंडिया न्यूज),Pakistan India Conflict: जहाँ एक तरफ भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर की स्थति बनी हुई है वहीँ अब तक पाक के प्रति देशवासियों का गुस्सा वैसा का वैसा ही है। वहीँ अब उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से पाकिस्तान को ऐसी धमकी मिली है जिसके बाद आतंकियों का माथा ठनक गया है। दरअसल, यह चेतावनी देश की ओर से अद्भुत वीरता का प्रदर्शन करने वाले परमवीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद के परिवार में से किसी ने दी है। भारत-पाकिस्तान सीमा पर जारी गोलीबारी के बीच वीर अब्दुल हमीद के पोते ज़मीर आलम ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी है। वहीँ ज़मीर आलम ने कहा कि पाकिस्तान बार-बार आतंकी भेजकर भारत के मासूम लोगों को निशाना बना रहा है, जो बेहद निंदनीय और शर्मनाक है। उन्होंने ये भो कहा कि, भारत अब पहले जैसा नहीं रहा।
india pakistan
गाजीपुर में ज़मीर आलम ने 1965 के युद्ध का ज़िक्र करते हुए याद दिलाया कि उनके दादा वीर अब्दुल हमीद ने पाकिस्तानी टैंकों को नष्ट करके भारत की ताकत का परिचय दिया था। ज़मीर ने गर्व से कहा कि आज भी उनका परिवार देश की रक्षा के लिए सीमा पर जाने को तैयार है। हम वो लोग हैं जो देश के लिए मर मिटने को तैयार रहते हैं।
ज़मीर आलम ने इस बात पर ज़ोर दिया कि आज का भारत पहले जैसा नहीं रहा। मज़बूत नेतृत्व और सशक्त सेना के साथ भारत हर हमले का मुंहतोड़ जवाब दे रहा है। उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का ज़िक्र करते हुए कहा कि जब पाकिस्तान ने भारतीय महिलाओं को निशाना बनाया तो भारतीय सेना ने दुश्मन की सीमा में घुसकर करारा जवाब दिया। ज़मीर ने कर्नल सोफिया कुरैशी और व्योमिका सिंह जैसी बहादुर महिलाओं का ज़िक्र करते हुए कहा कि आज भारत की बेटियाँ भी देश का गौरव बढ़ा रही हैं। ज़मीर ने स्पष्ट किया कि भारत अब हर मोर्चे पर पूरी तरह तैयार है और किसी भी हमले का जवाब देने में सक्षम है।