India News UP ( इंडिया न्यूज़) UP Crime: उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक नामी स्कूल के म्यूजिक टीचर द्वारा साढ़े चार साल की मासूम बच्ची के साथ लगातार सात दिनों तक दुष्कर्म की घटना सामने आई है। पीड़िता के प्राइवेट पार्ट में दर्द होने के बाद जब बच्ची की मां ने उसे नहलाया, तो उसे संदेह हुआ। इसके बाद बच्ची ने अपने माता-पिता को बताया कि स्कूल में म्यूजिक टीचर अनुपम पाण्डेय ने उसे गलत तरीके से छुआ था और धमकी दी थी।

घर में बच्ची ने बताई दर्दनाक कहानी

जब बच्ची ने घर में अपने साथ हुई घटना के बारे में बताया, तो परिजनों के होश उड़ गए। उन्होंने तुरंत आरोपी को पकड़ने का निर्णय लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पीड़िता ने बताया कि आरोपी टीचर क्लास के बहाने उसे बुलाता था और अगर वह मना करती तो उसे डराकर पीटने की धमकी देता था।

मामले की जांच जारी

बच्ची के चाचा ने बताया कि दुष्कर्म का मामला कैसे सामने आया। उन्होंने बताया कि पीड़िता ने घर पर बताया कि संगीत शिक्षक अनुपम पांडे ने स्कूल में उसके साथ गलत काम किया है। इसके चलते बच्ची के प्राइवेट पार्ट से खून भी आ रहा था। पूरा मामला समझने के बाद परिजनों ने आरोपी अनुपम पांडे को उसके घर से पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पीड़िता ने घर पर आपबीती बताई कि कैसे शिक्षक उन्हें क्लास के बहाने बुलाता है और गलत हरकतें करता है और मना करने पर मारपीट कर डराने की धमकी देता है।

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

वहीं मामले पर डीसीपी साउथ आशीष ने बताया- आरोपी संगीत शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में चार्जशीट दाखिल कर आरोपी को सजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा। मासूम बच्चों से छेड़छाड़ और दुष्कर्म के मामलों में हो रही बढ़ोतरी डराने वाली है। मासूम बच्चे अक्सर अपने साथ हो रही ऐसी घटनाओं को अपने अभिभावकों से शेयर नहीं कर पाते हैं। ऐसे में अभिभावकों को खुद भी सजग और सतर्क रहने की जरूरत है।

CM भगवंत मान और मुख्यमंत्री आतिशी ने कालकाजी में किया रोड शो, इन गारंटीओं पर दी जोर

BPSC प्रारंभिक परीक्षा को रद्द कर नए सिरे से आयोजन की मांग, 30 प्रदर्शनकारी हिरासत में