उत्तर प्रदेश

महाकुंभ में श्रद्धालुओं को दी जाएगी आरटीआई के उपयोग की जानकारी,डिजिटल माध्यमों से भी होंगे परिचित

India News (इंडिया न्यूज),Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ छेड़ी गई मुहिम ने पूरे प्रदेश में आम जनता को राहत पहुंचाई है और साथ ही अधिकारियों की जिम्मेदारी और जवाबदेही तय की है। योगी सरकार की कोशिश लोगों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना है, ताकि वे अपने हक की लड़ाई लड़ सकें। इसी क्रम में पहली बार महाकुंभ के दौरान संगम की रेती पर लोगों को सूचना के अधिकार (आरटीआई) के बारे में जागरूक किया जाएगा।

महाकुंभ के दौरान सभी सूचना आयुक्त मौजूद रहेंगे और जनता को सूचना के अधिकार से जुड़े हर पहलू की जानकारी देंगे। इस दौरान श्रद्धालुओं को न सिर्फ आरटीआई के बारे में बताया जाएगा, बल्कि सूचना का अधिकार पाने के डिजिटल तरीकों के बारे में भी बताया जाएगा।

सपनो का बोझ नहीं उठा पाई मासूम, नीट की तैयारी कर रही 17 साल की छात्रा ने लगाई फांसी

डिजिटल विशेषज्ञ बताएंगे सुविधाओं के बारे में

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहली बार महाकुंभ को इतने बड़े पैमाने पर डिजिटल कर रहे हैं। पीएम और सीएम की इस मुहिम को उत्तर प्रदेश के सूचना आयोग ने आगे बढ़ाने का फैसला किया है। इस योजना के तहत सभी सूचना आयुक्त चाहते हैं कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई डिजिटल माध्यम से भी लड़ी जाए, तभी भ्रष्टाचारियों पर जीत हासिल करना आसान होगा। इसके लिए डिजिटल माध्यम को हथियार बनाने की जरूरत है। इसी क्रम में सूचना आयोग की ओर से महाकुंभ मेला क्षेत्र में एक कैंप लगाया जाएगा, जिसमें डिजिटल विशेषज्ञ श्रद्धालुओं को गूगल, फेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप के जरिए सूचना का अधिकार प्राप्त करने में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में विस्तार से बताएंगे।

कोई भी नहीं कर सकेगा अधिकारों का हनन

उत्तर प्रदेश के राज्य सूचना आयुक्त वीरेंद्र सिंह वत्स ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार मुक्त माहौल बनाने में आरटीआई एक सशक्त हथियार है। आम लोगों के अधिकारों का कोई भी हनन न कर सके, इसके लिए महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को जागरूक करने की तैयारी की जा रही है। वीरेंद्र सिंह वत्स ने कहा कि यह पहला मौका होगा जब महाकुंभ में इतने बड़े पैमाने पर श्रद्धालुओं को उनके अधिकारों की जानकारी दी जाएगी। पहली बार संगम की रेती पर सूचना के अधिकार के बारे में जनता को महत्वपूर्ण जानकारी मिलने जा रही है।

यहां आने वाले लोगों को पता चलेगा कि उन्हें अपने अधिकारों का इस्तेमाल कैसे करना है। साथ ही उन्हें यह भी बताया जाएगा कि सरकार किसी भी तरह के अन्याय के खिलाफ जनता के साथ खड़ी है। यहां जनता को सूचना के अधिकार से जुड़े हर पहलू की जानकारी मिलेगी। महाकुंभ नगर में होने वाले इस जागरूकता कार्यक्रम में सभी सूचना आयुक्त जनता के साथ मंथन करेंगे। साथ ही आम लोगों की राय भी ली जाएगी। मुख्य सूचना आयुक्त के साथ-साथ सभी सूचना आयुक्त भी श्रद्धालुओं से परामर्श करेंगे कि सूचना के अधिकार के बेहतर उपयोग के लिए क्या कदम उठाए जा सकते हैं।

पुस्तकों के माध्यम से जगाई जाएगी रुचि

महाकुंभ दुनिया का सबसे बड़ा सांस्कृतिक आयोजन होने जा रहा है। इसमें देश और दुनिया ब्रांड यूपी का कमाल देखेगी। इसके लिए राज्य सूचना आयोग की ओर से श्रद्धालुओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए अभियान भी चलाया जाएगा। इसमें विभिन्न पुस्तकों के माध्यम से भी लोगों की रुचि जगाई जाएगी। आरटीआई के तहत बड़े पैमाने पर लोगों को प्रेरित करने की योजना है। वीरेंद्र सिंह वत्स ने बताया कि इन पुस्तकों में सूचना के अधिकार से संबंधित सामग्री होगी, जिसका उपयोग कर आम लोग भी सूचना का अधिकार प्राप्त कर सकेंगे।

साल 2025 लगते ही इन 3 राशियों पर कहर की तरह बरसेंगे शनि महाराज, हर क्षेत्र में खड़ा करेंगे मुश्किलों के पहाड़

Ashish kumar Rai

Recent Posts

युवाओं के लिए दिल्ली BJP का बड़ा दांव,10 हजार लोगों को नौकरी देने का है संकल्प

India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election 2025: विधानसभा चुनाव से पहले BJP युवाओं को आकर्षित करने…

2 minutes ago

अरविंद केजरीवाल का बड़ा बयान,’दिल्लीवालों का हक नहीं छीनने देंगे’

India News (इंडिया न्यूज),Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले रोहिंग्या का मुद्दा…

22 minutes ago

अनैतिक संबंधों का विरोध पड़ा भारी, पड़ोसी ने मजदूर को रॉड से उतारा मौत के घाट

India News (इंडिया न्यूज),Lucknow: मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के जबरौली गांव में एक सनसनीखेज हत्याकांड का…

48 minutes ago

Jaya Prada के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, जानें क्या है पूरा मामला

India News (इंडिया न्यूज),UP News: बॉलीवुड अभिनेत्री और रामपुर की पूर्व सांसद जया प्रदा की मुश्किलें…

50 minutes ago

क्रिसमस की धूम: चर्चों में सजावट पूरी, बाजारों में उमड़ी रौनक

चर्चों में गूंजे क्रिसमस कैरल्स India News (इंडिया न्यूज),Delhi: प्रभु यीशु के जन्म दिवस की…

1 hour ago