इंडिया न्यूज़, लखनऊ ।
Instructions to prepare DPR मुख्यमंत्री ने गोरखपुर में छह महीने के अंदर काम शुरु करने और आगरा में दो साल की समय सीमा में मेट्रो सेवा शुरु करने का निर्देश दिया है। कार्ययोजना प्रस्तुतिकरण के दौरान जारी दिशा-निर्देशों में कहा है कि प्रदेश के काशी, मेरठ, गोरखपुर, बरेली, झांसी और प्रयागराज शहरों को मेट्रो रेल सेवा (metro rail service) से जोड़ा जाना है।
(Instructions to prepare DPR: CM Yogi ordered to start Gorakhpur and Agra Metro on time)
इसके लिए उन्होंने सभी जरूरी कार्रवाई पूरी करने के निर्देश देते हुए छह महीने के भीतर गोरखपुर मेट्रो लाइट परियोजना का काम शुरु करने को कहा। इसके मद्देनजर उन्होंने काशी, मेरठ, बरेली, झांसी और प्रयागराज में मेट्रो लाइट अथवा मेट्रो नियो परियोजनाओं के लिए प्री फिजिबिलिटी स्टडी रिपोर्ट के साथ विस्तृत कार्ययोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार कराने का निर्देश दिया।
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube