India News UP(इंडिया न्यूज़),IPL 2025: लखनऊ सुपर जायंट्स और टीम के कप्तान केएल राहुल की राहें जुदा हो गई हैं। आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी से पहले टीम ने उन्हें रिटेन नहीं किया है। राहुल की कप्तानी में लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने पहले तीन सालों में दो बार प्लेऑफ में जगह बनाई थी। लेकिन, 2024 सीजन के नतीजों और ऑनर संजीव गोयंका की सार्वजनिक फटकार के बाद दोनों के रिश्तों में खटास आ गई थी। अब रिटेंशन और रिलीज के ऐलान के बाद पहली बार राहुल ने अपने बयान में इस बारे में खुलकर बात की है।
Student Protest: प्रदर्शन करे रहे छात्रों पर मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने उठाया सवाल, बोले- ‘सपाई हैं, ड्रामा कर …’
राहुल ने लखनऊ से नाता क्यों तोड़ा?
केएल राहुल ने संकेत दिया कि वह एक नई शुरुआत करना चाहते हैं। स्टार स्पोर्ट्स अनप्लग्ड शो के प्रोमो में राहुल ने कहा, ‘मैं एक नई शुरुआत करना चाहता था। मैं अपने विकल्पों को तलाशना चाहता था। मैं ऐसी जगह खेलना चाहता था जहाँ मुझे थोड़ी आज़ादी मिले, जहाँ टीम का माहौल हल्का-फुल्का हो। कभी-कभी आपको आगे बढ़ने और अपने लिए कुछ अच्छा खोजने की आवश्कयता होती है।’
राहुल का मुख्य टारगेट अगले आईपीएल के माध्यम से भारतीय टी20 टीम में वापसी करना है। राहुल ने आगे कहा, ‘मैं लंबे समय से टी20 टीम से बाहर हूं। मुझे पता है कि एक खिलाड़ी के तौर पर मैं कहां खड़ा हूं। वापसी के लिए मुझे क्या करने की आवश्यकता है। इसलिए मैं इस आईपीएल सीजन में खुद को साबित करने के लिए उत्सुक हूं। मेरा टारगेट भारतीय टी20 टीम में दुबारा वापसी करना है।’
राहुल के धीमा खेलने पर उठते रहे हैं सवाल
बता दें, राहुल को हमेशा से ही धीमा बल्लेबाज माना जाता रहा है। इनके आंकड़ों पर नजर डाले तो 2018 में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए शानदार सीजन के बाद, उनके स्ट्राइक रेट में काफी गिरावट आई है। लखनऊ जायंट्स के लिए 3 सीजन में केएल राहुल ने 130.67 की स्ट्राइक रेट और 41.47 की औसत से 1,410 रन जड़े। वहीँ, राहुल ने इस दौरान टीम के लिए दो शतक जड़े। हालाँकि, वह मैच जिताने वाली पारी नहीं खेल पाए, जिससे संजीव गोयनका की फ्रेंचाइजी उन्हें रिटेन कर सके।