India News (इंडिया न्यूज), UP Holiday 6 December: भारतरत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस 6 दिसंबर को है। आपको बता दें कि इस संदर्भ में कुछ राज्यों में छुट्टी घोषित हुई है। वहीं UP के निवासियों में इसको लेकर पशोपेश है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि साल 2024 के लिए जारी सरकारी कैलेंडर में 6 दिसंबर का अवकाश का कोई जिक्र नहीं है।
छुट्टी नहीं होगी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि UP में सरकारी कैलेंडर के अनुसार 6 दिसंबर को कोई छुट्टी नहीं है। दिसंबर महीने में UP में 23 और 24 दिसंबर को निर्बंधित छुट्टी और 25 दिसंबर को सार्वजनिक छुट्टी है। हालांकि अगर सरकार चाहे तो वह 1 शासनादेश के माध्यम से छुट्टी का ऐलान कर सकती है ऐसे में यह स्पष्ट है कि 6 दिसंबर को भारतरत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर सार्वजनिक या निर्बंधित छुट्टी नहीं होगी।
अधिकारियों को निर्देश जारी किए
आपको बता दें कि CM योगी ने 6 दिसंबर को लेकर अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं। CM ने अधिकारियों संग एक समीक्षा बैठक में बताया है कि आने वाले 6 दिसंबर को भारतरत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी का महापरिनिर्वाण दिवस है। अनेक संगठनों द्वारा बाबा साहब के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए जुलूस, सभा आदि आयोजित की जाएंगी।
अप्रिय घटना न हो
UP के CM योगी आदित्यनाथ ने बताया कि ऐसे में कतिपय अराजक तत्व माहौल को खराब करने का कुत्सित कोशिश कर सकते हैं। तिथि की संवेदनशीलता के दृष्टिगत सभी जिलों में सभी जरुरी प्रबन्ध करे। सेक्टर प्रणाली लागू करें. यह क्लीयर करें कि कहीं भी कोई अप्रिय घटना नहीं होनी चाहिए।