India News UP(इंडिया न्यूज),Siddharthnagar News: सिद्धार्थनगर जिले के देवलहवा गांव में हुई एक शादी इस समय चर्चा का केंद्र बनी हुई है। दरअसल, इस शादी में खूब पैसा खर्च किया गया। गांव के अफजल और अरमान नाम के दो भाइयों की शादी धूमधाम से मनाई गई।

हिंदू लड़की के साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए बेताब हो गया था मुगल का ये शहजादा, अपनी चाहत को पूरा करने के लिए उठाया था ये कदम, पूरा मामला जान पकड़ लेंगे सिर

जेसीबी और छत पर चढ़कर की गई नोटों की जमकर बारिश

शादी के मौके पर जब नोटों की बारिश हुई तो हर कोई हैरान रह गया। जेसीबी और छत पर चढ़कर नोटों की जमकर बारिश हुई। शादी में नोटों की बारिश का वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि शादी में छत और जेसीबी पर चढ़कर 100, 200 और 500 रुपये के नोट हवा में उड़ाए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि बारात पर करीब 20 लाख रुपये लुटे गए।

हवा में उड़ते नोटों को लोग लूटते रहे, हर कोई दंग रह गया

वीडियो में लड़के का परिवार कागज की तरह नोटों की गड्डियां हवा में उछालता नजर आ रहा है। ऐसा लग रहा था जैसे ये कोई आम शादी नहीं है। नोटों की बारिश के बीच बाराती और गांव वाले इसे लूटने के लिए दौड़ पड़े। शादी में ऐसा नजारा था कि हर कोई देखकर दंग रह गया। इस तरह की शादी कम ही देखने को मिलती है। लड़के के परिवार ने जिस तरह से बारात में नोटों की बारिश की, उसे देखकर हर कोई दंग रह गया। लड़के का परिवार जेसीबी और घर की छत पर चढ़कर नोट लूटता रहा। सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो गया है और लाखों लोग इसे देख चुके हैं। लोग इस शादी को ‘शाही शादी’ बता रहे हैं।

‘लाडले गुंडे’ बिभव कुमार को अहम पद देने पर भड़की स्वाति मालीवाल, केजरीवाल पर लगाए गंभीर आरोप