India News(इंडिया न्यूज)Delhi Election 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी -अपनी जीत को लेकर दावा कर रहीं हैं। एक तरफ जहाँ आम आदमी पार्टी जहां सत्ता में वापसी को लेकर आशान्वित है, वहीं बीजेपी कह रही है कि इस बार हम दिल्ली में बड़ा उलटफेर करेंगे। इसी बीच बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने बड़ा दावा किया है। उनका कहना है कि अगर इस बार हम दिल्ली की सभी 70 सीटें जीत जाएं तो किसी को आश्चर्य नहीं होना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने मुस्लिम सीटों को लेकर भी बड़ी बात कही।
मनोज तिवारी ने कहा, “दिल्ली के लोग लंबे समय से इंतजार कर रहे थे कि पीएम मोदी कुछ कहेंगे और उनकी गारंटी मिलेगी। अब जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कह दिया है, तो उनकी गारंटी का मतलब है कि गारंटी पूरी होने की गारंटी है। पीएम मोदी की गारंटी के बाद, आपको आश्चर्य नहीं होना चाहिए, भले ही हम सभी मुस्लिम सीटें जीतें।”
मनोज तिवारी ने कहा, “भाजपा जो कहती है, उसे पूरा करती है और भाजपा वही कहती है, जो वह पूरा कर सकती है। जब भाजपा ने कहा है कि हम हर महिला को 2500 रुपये प्रति माह, गर्भवती महिलाओं को 21000 रुपये, हर बुजुर्ग को 10 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा देंगे, तो मुझे नहीं लगता कि कोई इसे नहीं लेना चाहेगा।”
साथ ही उन्होंने आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा, “उन्होंने कहा था कि 1000 रुपये देंगे। पंजाब में नहीं दिया, पंजाब में नहीं दिया और जो कहा है, वही करेंगे। ऐसे में अगर हमें सभी 70 सीटें मिल जाएं तो किसी को आश्चर्य नहीं होना चाहिए।”
India News(इंडिया न्यूज)Yogi adityanath: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कड़ाके की ठंड में हर जरूरतमंद को…
India News (इंडिया न्यूज),Bhopal Crime: MP के भोपाल के अवधपुरी थाना क्षेत्र में रहने वाले…
रिंकू सिंह अलीगढ़ से हैं और क्रिकेट की दुनिया में उभरते सितारे हैं। उन्होंने खूब…
India News(इंडिया न्यूज)Mahakumbh Fire News: प्रयागराज के महाकुंभ मेला क्षेत्र में आज आग लग गई।…
India News (इंडिया न्यूज),Bikaner Accident: जिले के लूणकरणसर थाना क्षेत्र में कल देर रात हुए…
इजराइल ने कहा था कि अगर उसे बंधकों की सूची नहीं मिलती है, तो वह…