India News (इंडिया न्यूज़), Rambhadracharya Maharaj: जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने बीते दिन शुक्रवार, 4 अगस्त को वरिष्ठ पत्रकार शान्तनु शुक्ला को अपना मीडिया सलाहकार बना लिया है। उनके ट्विटर हैंडल के माध्यम से इसकी जानकारी दी गई है। बता दें कि शांतनु शुक्ला कई न्यूज चैनल और चुनाव प्रबंधन कंपनी में उच्च पदों पर रह चुके हैं। शांतनु शुक्ला प्रयागराज के रहने वाला है। जगद्गुरु रामभद्राचार्य के विचारों को वह पूरे विश्व में पहुंचाने का काम करेंगे। शांतनु ने अपने तीन नेत्रों में से एक नेत्र बताने पर जगद्गुरु रामभद्राचार्य का आभार व्यक्त किया है।
जानिए कौन हैं जगद्गुरु रामभद्राचार्य?
बता दें कि जगद्गुरु रामभद्राचार्य एक हिंदू धर्मगुरु, संस्कृत भाषा के जानकार, पाठ्य टिप्पणीकार, शिक्षक, नाटककार, बहुभाषाविद, गायक, लेखक, दार्शनिक और संगीतकार हैं। रामभद्राचार्य जी 4 प्रमुख जगद्गुरुओं में से एक हैं। इस उपाधि को उन्होंने साल 1988 में धारण किया था। इसके साथ ही वह तुलसीपीठ संत तुलसीदास के नाम पर चित्रकूट में एक धार्मिक व सामाजिक सेवा संस्थान के संस्थापक और प्रमुख भी हैं। जगद्गुरु रामभद्राचार्य को 22 भाषाओं का ज्ञान है। बता दें कि उन्होंने 4 महाकाव्य और 100 से ज्यादा पुस्तकों को लिखा है।
Also Read:
- एलजी मनोज सिन्हा ने आर्टिकल 370 हटने के 4 साल पूरे होने पर बताया कितना हुआ बदलाव, कहा- ‘कश्मीरी किसी के हुक्म से नहीं बंधा’
- ज्ञानवापी मामले पर असदुद्दीन ओवैसी ने किया अयोध्या का जिक्र, कहा- ‘एक बार ASI सर्वे रिपोर्ट सार्वजनिक हो जाए…’,