India News (इंडिया न्यूज),Jalgaon Train Accident: महाराष्ट्र के जलगांव जिले में एक दर्दनाक ट्रेन हादसे में 13 लोगों की जान चली गई और 40 से अधिक घायल हो गए। यह हादसा परांडा रेलवे स्टेशन के पास हुआ, जब पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह फैल गई। जान बचाने के प्रयास में यात्री ट्रेन से कूदने लगे, लेकिन विपरीत दिशा से आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस ने कई यात्रियों को अपनी चपेट में ले लिया।
यूपी और नेपाल के लोग हादसे के शिकार
हादसे में मारे गए 13 लोगों में 9 पुरुष और 3 महिलाएं शामिल हैं। जलगांव प्रशासन ने बताया कि मृतकों में जवकला बुट्टे जयगादी (उम्र 50 साल), नसीरुद्दीन बदरुद्दीन सिद्दीकी (उम्र लगभग 20 साल निवासी गोंडा) ,इम्तियाज अली (उम्र 35 साल, निवासी गुलरिहा यूपी), बाबू खान (उम्र करीब 30 साल)। नंदराम विश्वकर्मा (उम्र लगभग 11 साल, निवासी नेपाल), लच्छी राम पासी (उम्र लगभग 23 साल, निवासी नेपाल), कमला नवीन भंडारी (उम्र 43 साल, निवासी नेपाल)।
कैसे हुआ हादसा?
यह घटना शाम करीब 5 बजे की है। पुष्पक एक्सप्रेस लखनऊ से मुंबई जा रही थी। परांडा रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन के मोटरमैन ने ब्रेक लगाया, जिससे पहियों से निकली चिंगारियों को देखकर यात्रियों में अफवाह फैल गई कि ट्रेन में आग लग गई है। अफरातफरी के बीच यात्रियों ने ट्रेन की चेन खींच दी, और ट्रेन रुक गई। डरे-सहमे यात्री कोच से कूदने लगे, लेकिन दूसरी पटरी पर तेज रफ्तार से आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस ने कई लोगों को कुचल दिया।
MP में ‘चीता द प्राइड ऑफ इंडिया’ थीम पर आधारित झांकी होगी प्रस्तुत, क्या है इस परेड की विशेषताएं…
सीएम का मुआवजा और हेल्पलाइन जारी
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस हादसे पर शोक जताते हुए मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है। लखनऊ डीआरएम ने हादसे से संबंधित जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 8957409292 जारी किया है।
दिशा-निर्देशों का पालन के बावजूद हादसा
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि दोनों ट्रेन चालकों ने दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए दुर्घटना टालने की पूरी कोशिश की, लेकिन हादसा टल नहीं सका। उत्तर प्रदेश के लखनऊ, उन्नाव, कानपुर, झांसी जैसे शहरों से गुजरने वाली पुष्पक एक्सप्रेस ने आज कई परिवारों को गम में डुबो दिया।
लखनऊ में दबंगों की गुंडागर्दी ने मचाया आतंक, जमीन कब्जाने से रोकने पर महिलाओं-बच्चों पर बरसाए डंडे