India News UP(इंडिया न्यूज़), Jama Masjid Violence: जामा मस्जिद सर्वेक्षण के दौरान हुई हिंसा में पांच लोगों की मौत के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी के संभल पहुंचने की सूचना पर पुलिस ने हाईवे पर नाकाबंदी कर दी है। दिल्ली से आने वाले वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है। हसनपुर एसडीएम सुनीता सिंह, सीओ श्वेताभ भास्कर व इंस्पेक्टर सुधीर कुमार के नेतृत्व में थाना पुलिस ने ब्रजघाट पुलिस चौकी के सामने बैरियर लगाकर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी है। अधिकारियों ने बताया कि सूचना मिलने पर स्थानीय खुफिया विभाग भी लगातार घटनाक्रम पर नजर रख रहा है। संभल में हिंसा के बाद हालात तनावपूर्ण शांति में बदल गए हैं और प्रशासन पूरी स्थिति पर पैनी नजर रखे हुए है।
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, “उत्तर प्रदेश के संभल में हाल ही में हुए विवाद पर राज्य सरकार का पक्षपातपूर्ण और जल्दबाजी वाला रवैया बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। हिंसा और गोलीबारी में अपने प्रियजनों को खोने वालों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। प्रशासन ने सभी पक्षों को सुने बिना और असंवेदनशीलता से कार्रवाई की, जिससे स्थिति बिगड़ी और कई लोगों की मौत हुई – जिसके लिए सीधे तौर पर भाजपा सरकार जिम्मेदार है।”
वहीँ, संभल मामले को लेकर अखिलेश यादव ने एक बार फिर सवाल उठाए हैं। सपा अध्यक्ष ने कहा कि जामा मस्जिद में दोबारा सर्वे का काम क्यों कराया गया? उन्होंने कहा कि मैं संभल भी जाऊंगा। हमें संभल जाने से क्यों रोका जा रहा है। मैं संभल का हाल जानना चाहता हूं।
आगे अखिलेश ने कहा कि संभल में न्याय नहीं मिल रहा है। हम संविधान का सम्मान करते हैं। हम संविधान का जश्न कैसे मनाएं? जश्न दिखावा नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि बीजेपी संविधान का सम्मान नहीं करती है। यूपी में वोटों की लूट हुई है। आपको बता दें कि आज समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल संभल नहीं जाएगा। तीन दिन तक जाने की अनुमति नहीं मिली है. डीजीपी की तरफ से तीन दिन से जाने की इजाजत नहीं मिली है।
India News (इंडिया न्यूज़)Chhattisgarh news Gang Rape In Raipur: एक दिल-दहला देने वाली घटना सामने…
सर्दियों में गले और छाती में जम गया है बलगम, तुरंत पिघला देगें ये 5…
Manipur Violence: 1 साल से जारी घमासान के बीच NIA ने मणिपुर में हुए 3…
India News Bihar(इंडिया न्यूज़),Rabri Devi: बिहार विधान परिषद में मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष और पूर्व…
India News (इंडिया न्यूज़) MP News गुना जिले के राघौगढ़ क्षेत्र में झोपड़ी में लगी…
Rahul Dravid: सूर्यवंशी को लेकर क्या है राहुल द्रविड़ का मास्टर प्लान?