India News (इंडिया न्यूज़), Jammu Kashmir Elections 2024: 10 साल बाद इस साल जम्मू-कश्मीर में चुनाव होना है। इसके अलावा झारखण्ड, महाराष्ट्र और हरियाणा में भी चुनाव होना है। ऐसे में यूपी से मशहूर बुलडोजर एक्शन पूरे भारत में चर्चा का विषय बना हुआ है। कश्मीर से कन्या कुमारी तक इसका चर्चा है। जम्मू और कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला गुरुवार को इस कार्यक्रम में पहुंचे थे जहां उन्होंने बुलडोजर एक्शन का जिक्र किया।

उमर अब्दुल्ला ने क्या कहा

उमर अब्दुल्ला ने कहा, ‘यूपी में जिस तरह से मुसलमानों के घरों और दुकानों पर बुलडोजर चलाए जा रहे हैं, उसे सुप्रीम कोर्ट ने परसों ही माना और अवैध करार दिया, यूपी में जिस तरह से मस्जिदों और मदरसों को बंद किया जा रहा है, वह छिप नहीं रहा है।

अयोध्या ने बढ़ा दी CM Yogi की मुश्किलें! मिल्कीपुर उपचुनाव से पहले सामने आई बड़ी खबर

हर बार भाजपा के आग्रह पर मुसलमानों को कलंकित किया जाता है, हमारी माताओं और बहनों को स्कूल और विश्वविद्यालय जाने के लिए हिजाब उतारने के लिए कहा जाता है। हमें जम्मू-कश्मीर को उन ताकतों से बचाना होगा जो यहां भी वैसी ही स्थिति पैदा करना चाहती हैं।’

अखिलेश यादव ने भी किया था विरोध

हम आपको बता दें कि हाल ही में सुप्रीम कोर्ट में बुलडोजर ऑपरेशन से जुड़ी एक याचिका पर विचार किया गया। सुप्रीम कोर्ट ने इस प्रक्रिया को उचित नहीं ठहराया। कोर्ट ने कहा कि हम इस संबंध में विस्तृत आदेश जारी करेंगे। बता दे, इससे पहले भी समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी इसका विरोध किया था। उस दौरान उन्होंने कहा थे ये कानून के खिलाफ है।

हिंदू बन ये दोनों लड़कियां लड़कों के साथ बनाती थी संबंध, फिर रेप केस में फंसा कर कराती थी ये काम