India News (इंडिया न्यूज़),Jaunpur News: उत्तर प्रदेश के जौनपुर में कब्रिस्तान के बीच स्थित शिवलिंग को लेकर लगातार चर्चा हो रही है। जहां आज इसी कड़ी में मुल्ला बस्ती के कब्रिस्तान में मिले प्राचीनतम शिवलिंग को लेकर जिला प्रशासन आज शिव लिंग के ऊपर टिन शेड लगा सकती है। शिवलिंग को लेकर लोगों का कहना है कि ये कई सौ साल पुराना है। जंगल का यह शिलालेख जो मुल्ला बस्ती में स्थित है पूर्व में लोग इसे महा देव के नाम से जानते थे।
बता दें कि, शहर के मुस्लिम बहुल मुल्ला टोला मोहल्ला में घनी आबादी में कब्रिस्तान के बीच करीब डेढ़ सौ साल पुराना शिवलिंग है। इसको लेकर आज जिला प्रशासन टिन शेड लगा सकती है। साफ-सफाई कराकर हिंदूवादी संगठनों से जुड़े लोगों ने इस जगह को उक्त स्थान पर प्रकाश का प्रबंध करने के साथ ही भगवा ध्वज लगा दिया है।
महाभारत में इस व्यक्ति ने द्रौपदी के लिए बिछाया था प्रेम जाल, भुगतना पड़ गया था मृत्यु दंड!
मजहब के मुस्लिम मुस्लिम मुल्ला बस्ती में स्थित 150 साल पुराने पुरातात्विक स्थल की चर्चा है। कब्रिस्तान के बीच स्थित इस धार्मिक स्थल को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस की गतिविधियां जारी हैं। साफा-सफाई के बाद हिंदूवादी समर्थकों ने भगवा ध्वज फहराया और पूजा-पाठ शुरू किया गया।
महाभारत में इस व्यक्ति ने द्रौपदी के लिए बिछाया था प्रेम जाल, भुगतना पड़ गया था मृत्यु दंड!
मामले को लेने के लिए गए मालदीव के प्रभारी अधिकारी मिथिलेश कुमार मिश्रा ने समुद्र तट को इसकी जानकारी दी और तुरंत फोर्स के साथ पहुंच गए। सिटी मजिस्ट्रेट इंद्रा नंदा सिंह, बिजनेसमैन आई.आई.पी.एस. सकैट सिटी एविवेट्रिव ने भी देररात मकबरे में प्रवेश का अवसर प्राप्त किया। कड़ी चौकसी के बीच लिंग और आसपास के स्थान की रात में ही साफ-सफाई प्रकाश व्यवस्था की व्यवस्था दी गई। इंदौर में रातभर पुलिस और पीएसी के जवानों पर निगरानी रखी जा रही है। शनिवार की सुबह पूरे शहर में चर्चा हुई। महादेव सेना सहित अन्य हिंदू धर्मावलंबियों का जमवड़ा होना लगा। दार्शनिक ने शिलालेख पर जलसंविधान व संविधान कर भगवा ध्वज लगाया। दिन भर लोगों की भीड़ लगी रही। संसाधनों पर सुरक्षा बल तैनात हैं। अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) अरविंद कुमार वर्मा ने भी लिया मौका।
India News (इंडिया न्यूज),Etawah News: उत्तर प्रदेश के इटावा के अंदर से एक भयानक घटना…
India News (इंडिया न्यूज),CG Korba News: छत्तीसगढ़ के श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने कोरबा जोन…
India News (इंडिया न्यूज), Sushila Meena Viral Cricketer: राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के धरियावद के…
PM Modi Leaves Kuwait: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दो दिवसीय कुवैत यात्रा समाप्त हो गई…
Cashews Benefits: आज के समय में लोगों की बदलती लाइफस्टाइल का असर उनके हेल्थ पर…
India News (इंडिया न्यूज),Mayawati On Rahul Gandhi: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी…