India News (इंडिया न्यूज), Moradabad News: बॉलीवुड अभिनेत्री और पूर्व सांसद जयाप्रदा के खिलाफ एक बार फिर से मुरादाबाद की स्पेशल MP MLA कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया है। बता दें कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये पेश होने की अनुमति मिलने के बाद भी अभद्र टिप्पणी मामले में रामपुर की पूर्व सांसद एवं अभिनेत्री जयाप्रदा गुरुवार को भी कोर्ट में पेश नहीं हुईं।
बता दें कि MP MLA स्पेशल कोर्ट एमपी सिंह की अदालत ने जयाप्रदा खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी करते हुए मुकदमे की अगली सुनवाई 3 अप्रैल को रखी है। 2019 में लोकसभा चुनाव का परिणाम आने के बाद मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र के मुस्लिम डिग्री कॉलेज में समाजवादी पार्टी की ओर से आयोजित समारोह में रामपुर के पूर्व सांसद आजम खां, मुरादाबाद के पूर्व सांसद डॉ. एसटी हसन समेत अन्य सपा नेता शामिल हुए थे।
जानें, क्या है पूरा मामला
खबरों की माने तो इस कार्यकम के दौरान रामपुर की पूर्व सांसद एवं फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा पर अभद्र टिप्पणी की गई थी। इस पूरे मामले में रामपुर निवासी मुस्तफा हुसैन ने आजम खां, डॉ. एसटी हसन, अब्दुल्ला आजम, फिरोज खान, आयोजक मोहम्मद आरिफ, रामपुर के पूर्व चेयरमैन अजहर खां के खिलाफ मामला दरज करवाया था। यह मामले एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट में चल रही है। मामले में पूर्व सांसद जयाप्रदा का बयान दर्ज होने है।
आपको बता दें कि इससे पहले की सुनवाई के लिए जयाप्रदा ने अपने अदालत से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेश होने की अनुमति मांगी थी, जिसे कोर्ट ने स्वीकार करते हुए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बयान दर्ज कराने की अनुमति दे दी थी, लेकिन गुरुवार को जयाप्रदा ने अपना बयान दर्ज नहीं कराया। इसको लेकर आरोपी पक्ष ने ऐतराज जताया है। अदालत ने मामले में जयाप्रदा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी करते हुए सुनवाई के लिए अगली तारीख 3 अप्रैल तय की है।