India News UP(इंडिया न्यूज),Jayant Chaudhary: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर कांड में हुए एनकाउंटर को लेकर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं। एनकाउंटर पर आब केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोक दल के मुखिया जयंत चौधरी की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि यूपी पुलिस इतनी ज्यादा मजबूत हो जाए कि उन्हें एनकाउंटर की जरूरत ही ना पड़े। अपराधी भी एनकाउंटर के ही पुलिस के खौफ में जिए। जयंत चौधरी ने बिजनौर में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा एनकाउंटर एक प्रक्रिया है।
राजनीतिक लोगों को एनकाउंटर पर बोलने से बचना चाहिए
इसके आगे अपनी बात जारी रखते हुए जयंत चौधरी ने कहा कि इस पर जांच होती है और वो जांच होने तक राजनीतिक लोगों को इस पर बोलने से बचना चाहिए और सोच समझकर बात करनी चाहिए। मैं तो चाहता हूं कि यूपी पुलिस इतनी मजबूत हो जाएगी एनकाउंटर की जरूरत ही ना पड़े। अपराधी एनकाउंटर के बिना ही पुलिस के खौफ का और वर्दी से डरे।
UP Weather: गोरखपुर समेत यूपी के इन जिलों में होगी भारी बारिश, जानिए अपने शहर का हाल
क्या है पूरा मामला?
बाततें चले कि ज्वेलर्स की दुकान पर डकैती डालने वाले दो बदमाशों को यूपी पुलिस एसटीएफ में एनकाउंटर में देर कर दिया था। इसके अलावा चार बदमाशों को एनकाउंटर में घायल होने के बाद और पांच को पुलिस ने घेर कर गिरफ्तार कर लिया है। इन बदमाशों में से 2 किलो 700 ग्राम सोने के जेवर भी मिले हैं। 5 सितंबर को हुई डकैती की कांड में आरोपी मंगेश यादव क्यों एसटीएफ से मुठभेड़ के बाद मौत हो गई थी। पुलिस ने एनकाउंटर सुल्तानपुर के ही देहात कोतवाली के हनुमानगंज वीआईपी के पास किया था।
UP पुलिस के बाद अब ED ने कसा सपा के इस पूर्व विधायक पर शिकंजा, करोड़ों की संपत्ति जब्त