India News (इंडिया न्यूज), UP News: रालोद अध्यक्ष एवं कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जयंत चौधरी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने योगी आदित्यनाथ से एक अनोखी मांग की है। जयंत चौधरी ने पत्र के माध्यम से CM योगी से बागपत के मिलाना और मुजफ्फरनगर के हरसोली में बालिकाओं के लिए राजकीय बालिका इंटर कॉलेज खोलने का अनुरोध किया है। साथ ही उन्होंने MJF ट्रस्ट का हवाला देते हुए यह भी बताया है कि मुजफ्फरनगर और बागपत के विभिन्न गांवों में मुस्लिम बालिकाओं की शिक्षा का स्तर अपेक्षा के अनुरूप नहीं है।
मुस्लिम बालिकाओं की शिक्षा में हो सुधार
बता दें कि बागपत का मिलाना गांव बिनौली ब्लॉक और मुजफ्फरनगर का हरसोली गांव बघरा ब्लॉक में आता है। दोनों ही गांव मुस्लिम लोग रहते हैं। जयंत चौधरी ने CM योगी को पत्र लिखकर दोनों गांवों में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बनवाने की अपील की है, ताकि मुस्लिम बालिकाओं की शिक्षा में भी सुधार हो सके। इसके लिए जयंत चौधरी ने एमजेएफ ट्रस्ट का हवाला भी दिया है।
मुस्लिम नाराज
पत्र में उन्होंने यह भी बताया कि बागपत और मुजफ्फरनगर के विभिन्न गांवों में मुस्लिम लड़कियों की शिक्षा का स्तर उम्मीद के मुताबिक नहीं है। हरियाणा के पानीपत जिले के नवादा गांव में मुस्लिम लड़कियों के लिए कॉलेज की स्थापना के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को पत्र लिखा गया है। मुजफ्फरनगर में साल 2013 में दंगा हुआ था, जिसके बाद हिंदू और मुसलमानों के बीच गहरी दरार पड़ गई थी।
CM योगी का किया संदीप दीक्षित ने धन्यवाद, बोले- ‘राजीव गांधी सरकार के समय…’
दंगा पीड़ितों से खुद किया अलग
बता दें कि रालोद ने मुजफ्फरनगर के दंगा पीड़ितों से खुद को अलग कर लिया था, जिसके बाद मुस्लिम रालोद से नाराज हो गए थे। उसके बाद जब मुस्लिम रालोद के करीब आने लगे तो जयंत चौधरी भाजपा में शामिल हो गए। पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान वह NDA का हिस्सा थे और पश्चिमी UP की दो सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ा था। इस चुनाव में रालोद ने दोनों सीटों पर जीत दर्ज की थी। हालांकि, NDA यूपी में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका था और गठबंधन सिर्फ 37 सीटें ही जीत पाया था।