India News (इंडिया न्यूज), Jhansi Fire Incident: उत्तर प्रदेश में झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के नवजात शिशु गहन चिकित्सा केंद्र (SNCU) में शुक्रवार रात आग लगने की घटना से अब तक 12 नवजातों की मौत हो चुकी है। सोमवार को एक और नवजात ने दम तोड़ दिया। यह बच्चा जालौन जिले के निवासी विशाल और उनकी पत्नी मुस्कान का था, जिसे जन्म से ही गंभीर बीमारी के कारण अस्पताल में भर्ती किया गया था।
यह घटना शुक्रवार रात करीब 11 बजे हुई थी, जब एसएनसीयू में अचानक आग लग गई। उस समय वार्ड में कुल 49 बच्चे भर्ती थे। इनमें से 39 बच्चों को बचा लिया गया, लेकिन 10 बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद, दो और बच्चों ने अलग-अलग दिनों में दम तोड़ दिया। आग लगने के बाद बच्चों को इमरजेंसी वार्ड में भर्ती किया गया था। बाद में उन्हें पीआईसीयू में शिफ्ट किया गया। कॉलेज प्रशासन ने वार्ड नंबर 5 को अस्थायी एसएनसीयू में तब्दील कर दिया है।
झांसी अग्निकांड पर आया बड़ा अपडेट, साज़िश या दुर्घटना? जाने क्या है जांच रिपोर्ट…
मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों के अनुसार, एसएनसीयू में गंभीर स्थिति वाले नवजातों का इलाज किया जाता है। आग में करीब दो करोड़ रुपये के उपकरण, जैसे वेंटिलेटर, बबल सी-पैप मशीन, एचएफएनसी, और 18 क्रेडल जलकर नष्ट हो गए। अब पीआईसीयू में 10 बेड का नया नवजात शिशु गहन चिकित्सा केंद्र बनाया गया है।
घटना की जांच के लिए शासन ने उच्चस्तरीय समिति का गठन किया है। टीम ने सोमवार को मेडिकल कॉलेज पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद पूरे प्रदेश में नवजात सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। उम्मीद है कि जांच के बाद घटना के कारणों का पता चलेगा और जिम्मेदारों पर कार्रवाई होगी।
इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस गिरधर मालवीय का 90 वर्ष में हुआ निधन, प्रयागराज में ली अंतिम सांस
Crime News: बदलापुर ईस्ट के रहने वाले रवि ने बताया कि 10 जनवरी को उसने…
Pragati Yatra Bihar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी प्रगति यात्रा के दौरान दिए गए…
Benefits of Jamun in Diabetes: 300 पार पहुंच चुके डायबिटीज का ऐसा चमत्कारी उपाय की…
भारत चीन की घेरने वाली चाल उसी पर आजमा रहा है। आसपास के समुद्री इलाके…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: राजस्थान में 450 सरकारी स्कूलों को बंद करने के फैसले पर…
Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में नई दिल्ली सीट से बीजेपी प्रत्याशी…