India News UP (इंडिया न्यूज),Jhansi Medical College Fire: यूपी के झांसी में बीते रात दर्दनाक हादसा हो हुआ। यहां रानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में शॉर्ट सर्किट के कारण हुए हादसे में चीख की पुकार मच गई। इस दुखद हादसे में दस बच्चों की झुलसकर मृत्यु हो गई। वहीं 39 नवजात को बचा लिया गया। अब इस हादसे पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक सचिन माहोर का बयान सामने आया है।
झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड पर बात करते हुए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक सचिन माहोर ने बताया कि कल रात 10.30-10.45 बजे के बीच शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई में हादसे के समय 49 बच्चे थे। जिसमें 39 को बचा लिया गया और 10 बच्चों की मौत हो गई। घटना में बचाए गए सभी बच्चे स्थिर हैं। अब भी 3 बच्चों के शव की पहचान नहीं हो सकी है। उनकी पहचान की प्रक्रिया चस रही है। इसके बाद शवों को माता-पिता को सौंप दिया जाएगा।
सीतामढ़ी में पुलिस की बड़ी छापेमारी! 80 से अधिक बैन किए हुए कफ सिरप बरामद
झांसी हादसे को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कड़ा रुख अपनाया है। उनके निर्देश पर उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक झांसी मेडिकल कॉलेज में स्थिति का जायजा लेने पहुंचे। ब्रजेश पाठक पूरे दिन वहां रहकर दोपहर तक पीड़ितों के परिजनों से मुलाकात करेंगे और उन्हें हरसंभव सहायता उपलब्ध कराएंगे। उन्होंने सुबह सीएम योगी से फोन पर मेडिकल कॉलेज की स्थिति की जानकारी साझा की। वहीं, शासन ने सभी अधिकारियों को मेडिकल कॉलेज में कैम्प करने का आदेश दिया है। ब्रजेश पाठक शाम तीन बजे झांसी से लखनऊ लौटेंगे।
What is Parathyroid: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की मुख्यमंत्री मरियम नवाज ने हाल ही में…
Woman Stealing Milk in Burqa: सुपरमार्केट और शॉपिंग मॉल हो या कोई दुकान इन सभी…
इंटरव्यू के दौरान मेहविश हयात से पूछा गया कि उन्हें किस तरह का साथी चाहिए।…
India News (इंडिया न्यूज), Vaikuntha Chaturdashi: मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में वैंकुंठ चतुर्दशी की…
India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan Politics: राजस्थान के गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने टोंक…
Indian Navy Recruitment 2024: भारतीय नौसेना ने 10+2 बी.टेक एंट्री परमानेंट कमीशन जुलाई 2025 बैच…