India News UP (इंडिया न्यूज),Jhansi Medical College Fire: यूपी के झांसी में बीते रात दर्दनाक हादसा हो हुआ। यहां रानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में शॉर्ट सर्किट के कारण हुए हादसे में चीख की पुकार मच गई। इस दुखद हादसे में दस बच्चों की झुलसकर मृत्यु हो गई। वहीं 39 नवजात को बचा लिया गया। अब इस हादसे पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक सचिन माहोर का बयान सामने आया है।
झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड पर बात करते हुए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक सचिन माहोर ने बताया कि कल रात 10.30-10.45 बजे के बीच शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई में हादसे के समय 49 बच्चे थे। जिसमें 39 को बचा लिया गया और 10 बच्चों की मौत हो गई। घटना में बचाए गए सभी बच्चे स्थिर हैं। अब भी 3 बच्चों के शव की पहचान नहीं हो सकी है। उनकी पहचान की प्रक्रिया चस रही है। इसके बाद शवों को माता-पिता को सौंप दिया जाएगा।
सीतामढ़ी में पुलिस की बड़ी छापेमारी! 80 से अधिक बैन किए हुए कफ सिरप बरामद
झांसी हादसे को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कड़ा रुख अपनाया है। उनके निर्देश पर उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक झांसी मेडिकल कॉलेज में स्थिति का जायजा लेने पहुंचे। ब्रजेश पाठक पूरे दिन वहां रहकर दोपहर तक पीड़ितों के परिजनों से मुलाकात करेंगे और उन्हें हरसंभव सहायता उपलब्ध कराएंगे। उन्होंने सुबह सीएम योगी से फोन पर मेडिकल कॉलेज की स्थिति की जानकारी साझा की। वहीं, शासन ने सभी अधिकारियों को मेडिकल कॉलेज में कैम्प करने का आदेश दिया है। ब्रजेश पाठक शाम तीन बजे झांसी से लखनऊ लौटेंगे।
MH-HC-ADANI-PETITION: मुंबई, 16 दिसंबर बंबई उच्च न्यायालय ने सोमवार को अक्षय ऊर्जा और ताप विद्युत…
India News (इंडिया न्यूज),MP Crime News: मध्यप्रदेश के मैहर जिले में लोकायुक्त ने आज दो…
India News (इंडिया न्यूज), UP News: यूपी के शाहजहांपुर से एक दिल दहला देने वाली…
Chinese Spy: ब्रिटेन की एक अदालत ने कथित चीनी जासूस की पहचान उजागर की है,…
India News (इंडिया न्यूज), Himachal Pradesh Jobs: हिमाचल प्रदेश के पंचायती राज और ग्रामीण विकास…
India News (इंडिया न्यूज),Baba Mahakal Mandir: उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर में एक साल में रिकॉर्ड आय…