India News UP (इंडिया न्यूज़), Jhansi News in Hindi: आज के समय में रिश्तों की कदर करना लोग भूल गए है। आए दिन कोई ऐसा वीडियो जरूर वायरल होता है, जिसको देख इंसानियत शर्मसार होती है।
जहां अपने दिवंगत पूर्वजों की याद में श्राद्ध की तैयारी चल रही है, वहीं सोमवार को एक युवा बेटे द्वारा अपनी बुजुर्ग मां को बेरहमी से पीटने का दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल हो गया। पड़ोसियों का कहना है कि आरोपी बेटा पैसों के लिए अक्सर अपनी बुजुर्ग मां से मारपीट करता है। सोमवार को वीडियो वायरल होते ही सीपरी बाजार पुलिस ने आरोपी बेटे को हिरासत में ले लिया।
मंकीपॉक्स के बाद Nipah, जानें कितना खतरनाक हो सकता है ये वायरस, क्या है इसके लक्षण
मूलरूप से तालपुरा, झांसी निवासी बुद्धिराज (45) पुत्र उदल अहिरवार अंबाबाई में अपने रिश्तेदारों के घर रहता है। रेलवे छोड़ने के लगभग छह वर्ष बाद बुद्धिराज के पिता की मृत्यु हो गई। उनकी पेंशन उदल की मां बैंदीबाई (75 वर्ष) के खाते में जाती है। यह पैसा यूं ही बर्बाद हो जाता है। वह अपने दोनों भाइयों को सात-सात हजार रुपये देता है और दस हजार रुपये अपने पास रखता है।
परिजनों के मुताबिक उदल शराब का आदी था। इस तथ्य के बावजूद कि उसने पूरी पेंशन राशि का गबन कर लिया, वह अपनी मां से पैसे की मांग करता है। इसी वजह से वह अक्सर अपनी बुजुर्ग मां को बेरहमी से पीटता है। अक्सर पड़ोसी आकर हस्तक्षेप करते थे। रविवार को भी वह अपनी मां को बेरहमी से पीटता था। पड़ोसियों ने वीडियो बनाया और इसे सोशल मीडिया पर प्रसारित कर दिया। वीडियो वायरल हुआ तो सीपरी बाजार पुलिस हरकत में आ गई। सीपरी बाजार थाना प्रभारी अखिलेश द्विवेदी के मुताबिक आरोपी युवक को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।
नसों में दर्द का ये है मुख्य कारण, बिना दवाओं के इन फूड्स के सेवन से पाएं छुटकारा
India News (इंडिया न्यूज), MP DGP Kailash Makwana: मध्य प्रदेश के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी कैलाश…
Lucky Thing Keep In Your Purse: पर्स में गौमती चक्र या अन्य शुभ वस्तुएं रखने से…
Shia vs Sunni Violence: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के कुर्रम के बागान बाजार में शिया…
India News (इंडिया न्यूज), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में इस समय ठंड का असर…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Weather Update: दिल्ली में इन दिनों मौसम का मिजाज काफी बदलता…
India News (इंडिया न्यूज), Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले की प्रसिद्ध पर्यटन…