Umesh Pal Murder Case: उमेश पाल हत्याकांड का मुख्य आरोपी और माफिया अतीक अहमद आज सुर्खियों में छाया हुआ है। आज देश-प्रदेश की मीडिया की नजर अतीक पर बनी हुई है। गुजरात की साबरमती जेल से उसे उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जेल में शिफ्ट किया जा रहा है। बीते महीने फरवरी में हुई उमेश पाल की हत्या के बाद से माफिया अतीक अहमद पर शिकंजा कस गया है। ऐसे में अब उमेश पाल की मां ने अतीक अहमद को लेकर प्रतिक्रिया दी है।

“अतीक की मौत हो जाएगी तब मुझे तसल्ली मिलेगी”

उमेश पाल की मां शांति देवी ने माफिया अतीक अहमद कहा, “जो भी अदालत का फैसला होगा, वह हमें मंजूर हैं। यह (अतीक अहमद) जेल से बैठकर सारा कार्यक्रम करता आ रहा है। अगर इसकी मौत हो जाएगी तब मुझे तसल्ली मिलेगी। जैसे मेरे बेटे की हत्या की थी, वैसे ही इसका होना चाहिए।” उमेश की मां के साथ-साथ उनकी पत्नी ने भी अतीक अहमद को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

माफिया की बहन ने जताई एनकाउंटर की आशंका

बता दें कि अतीक अहमद के भाई अशरफ को भी उत्तर प्रदेश के बरेली जेल से प्रयागराज लेकर आया जा रहा है। वहीं अतीक को लेकर उमेश पाल की पत्नी ने कहा, “मैं सीएम योगी से निवेदन करती हूं कि मेरे पति की हत्या करवाने में इन लोगों का हाथ रहा है तो बार-बार उनसे कहूंगी कि उन्हें कड़ा दंड दिया। उनका जीने का हक छीन लिया जाए। अतीक जब तक रहेंगे कुछ न कुछ होता रहेगा और कोई न कोई उमेश खत्म होता रहेगा, इसलिए उनका खात्मा जरूरी है।”