India News UP (इंडिया न्यूज़),Kalindi News: यूपी कानपुर में कालिंदी एक्सप्रेस को डिटेल करने की साजिश के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस जमाई और बाहर से कुछ आए हुए लोगों की जांच कर रही है। जी डब्बे में पेट्रोल और बार मिनट मिला उसका कनेक्शन कन्नौज के छिबरामऊ की दुकान का है। पुलिस ने दुकान का सीरियल जप्त कर लिया है। दो हिस्ट्रीशीटर को पुलिस ने पुछताछ के लिए बुलाया है।
गठीत की गई जांच टीम
इस मामले की जांच के लिए पुलिस की पांच टीम गठीत की गई है। कानपुर मंडव में पिछले 24 दिनों में तीसरी बार ट्रेन को दुर्घटनाग्रस्त करने की नापाक साजिश रची गई। बता दे कि 16 अगस्त को साबरमती एक्सप्रेस बोल्डर से ट्रेन टकराई थी। जिसमें इंजन समेत22 कोच डिरेल हुए थे। पिछली बार कासगंज जा रही पैसेंजर से भरी ट्रेन के आगे ट्रैक पर लकड़ी बिछा दिया गया था और अब सिलेंडर रखा गया है।
ये है पूरा मामला
ये मामला कानपुर सेंट्रल से केवल 30 किलोमीटर दूर शिवराजपुर क्षेत्र के रेलवे ट्रैक की बताई जा रही है। हालांकि यह लाइन मंडल रेलवे के अधीन है, लेकिन यहां से रात साढ़े आठ बजे गुजरने वाली कालिंदी एक्सप्रेस को उड़ाने की नापाक साजिश रची गई, जिसमें ज्वलनशील पदार्थ व सफेद रंग के केमिकल से भरी कांच की बोतल रेलवे ट्रैक के बीचोंबीच रख दी गई।
इमरजेंसी ब्रेक लगाई
पास से गुजर रही ट्रेन के ड्राइवर ने जब देखा कि सिलेंडर ट्रैक पर देखा तो उसने इमरजेंसी ब्रेक लगा दी। लेकिन गति अधिक होने के कारण ट्रेन का इंजन सिलेंडर से टकरा गया, जिससे सिलेंडर उछलकर गिर गया। गनीमत रही कि ट्रेन से टकराने पर सिलेंडर नहीं फटा, अन्यथा विस्फोट से रेलवे ट्रैक ध्वस्त हो जाता इंजन समेत बोगियां पटरी से उतर गए होते।
इन दिग्गज खिलाड़ियों के लिए बंद हो गए हैं टीम इंडिया के दरवाजे! अब वापसी लगभग असंभव