India News (इंडिया न्यूज़),Kalyan Singh death anniversary: सोमवार 21 अगस्त को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अलीगढ़ में दिवंगत भाजपा नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को उनकी दूसरी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। बता दें भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री के सम्मान में अलीगढ़ में ‘हिंदू गौरव दिवस’ का आयोजन किया है। कल्याण सिंह जन्मस्थान अलीगढ़ था। इस दौरान शाह ने जनसभा को संबोधीत करते हुए कहा कि कल्याण सिंह ने राम मंदिर के लिए अपनी मुख्यमंत्री की कुर्सी का बलिदान दिया था।
कल्याण सिंह की दूसरी पुण्यतिथि पर अपने संबोधन में अमित शाह ने कहा कि कल्याण सिंह एक ऐसे वरिष्ठ भाजपा नेता थे जिन्होंने ‘राम भक्त’ और उत्तर प्रदेश में पिछड़ों के उत्थान के लिए काम शुरू किया था। आज मैं उनको श्रद्धांजलि देने के लिए दिल्ली से यहां आया हूं। कांग्रेस पर वार करते हुए शाह ने कहा कि कांग्रेस ने राम मंदिर निर्माण रोकने की कोशिश की। लेकिन कल्याण सिंह ने राम मंदिर के लिए कुर्सी को भी नहीं देखा और उसका भी त्याग कर दिया।
शाह ने कहा,”आज बिना एक बूंद खून बहाए राम मंदिर का निर्माण हो रहा है। अमित शाह ने इस दौरान कहा कि आज हमें खुशी है कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में 2024 की शुरुआत में 550 साल बाद भगवान राम अपने भव्य मंदिर में विराजमान होंगे। उस दिन दुनिया भर के रामभक्तों में संतोष का भाव होगा।”
शाह ने राम मंदिर का शिलान्यास से जुड़ी मजेदीर घटना को शेयर करते हुए कहा कि जब मैं कोरोना के कारण अस्पताल में था तो पीएम मोदी ने श्री राम मंदिर का शिलान्यास किया था। मैने उसी दिन बाबू जी को फोन किया था तब उन्होंने इसे लेकर कहा था, ‘आज मेरा जीवन धन्य हो गया, मेरे जीवन का लक्ष्य आज पूरा हो गया।’
गृह मंत्री ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने रीब कल्याण के काम के लिए बहुत सारे काम किए हैं। जैसे- चूल्हा, बिजली, शौचालय, स्वास्थ्य की सेवाएं, 5 किलो अनाज जैसी सुविधाएं। उन्होंने कहा, पहले बाबू जी ने उनके लिए काम किया था। अब 9 साल के अंदरम मोदी जी ने पीछड़ा समाज के उथान के लिए ढेर सारे काम किए हैं। एक ओर गरीब कल्याण का यज्ञ चलाया, दूसरी ओर पिछड़ा समाज को आगे बढ़ाने का काम किया और तीसरा श्री राम मंदिर का भूमि पूजन किया”।
ये भी पढ़ें – Swami Prasad Maurya: सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पर फेंका गया जूता, ओबीसी सम्मलेन के दौरान हुई घटना
Horoscope 22 November 2024: 22 नवंबर का राशिफल वृष, मिथुन और वृश्चिक राशि के लिए…
India News (इंडिया न्यूज)Makeup Side Effects: ज़्यादातर लोगों का मानना है कि जब महिलाएं मेकअप…
‘कोई मुझे गोली मार देगा…’, क्यों घबराईं Raveena Tandon, आखिर किस वजह से सताया मौत…
CM Mamata Banerjee: राज्य के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक में सीएम ममता बनर्जी ने…
Norway Princess Son Arrest: नॉर्वे की क्राउन प्रिंसेस मेटे-मैरिट के सबसे बड़े बेटे बोर्ग होइबी…
India News Bihar (इंडिया न्यूज)Khelo India Games: बिहार ने पिछले कुछ सालों में खेलों की…