Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक और चौंका देने वाला सड़क हादसा सामने आया है। ट्यूशन पढ़कर लौट रहे एक छात्र का पैर कार में फंस गया। जिससे कार ड्राइवर घबरा गया और उसने गाड़ी रोकने की वजह, कार को और तेजी से दौड़ाते हुए छात्र को काफी दूर तक घसीटता हुआ ले गया। कार के पीछे सैकड़ों लोगों की भीड़ ने भागकर कार को रोका। जिसके बाद ड्राइवर की जमकर पिटाई की।

छात्र को मेडिकल कॉलेज में कराया गया भर्ती

आपको बता दें कि बीते दिन शुक्रवार, 6 जनवरी को 16 वर्षीय छात्र केतन ट्यूशन पढ़ के अपनी साइकिल से लौट रहा था। इसी दौरान सोल्ज़र बोर्ड चौराहे पर तेज रफ्तार वैगन-आर कार से उसकी एक्सीडेंट हो गया और उसका पैर कार में ही फंस गया। जिसके बाद आस-पास मौजूद लोगों ने कार के पीछे भागकर कार को रोका और छात्र को बाहर निकालकर उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया।

पुलिस हिरासत में आरोपी ड्राइवर

बता दें कि आरोपी ड्राइवर की लोगों ने खूब पिटाई की। भीड़ ने बेकाबू होकर कार में तोड़फोड़ करते हुए कार को फूंकने की कोशिश की। इसी बीच मौके पर पुलिस ने पहुंचकर भीड़ को काबू किया। पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है।

Also Read: बाइक पर बैठने से महिला ने किया इंकार, तो नशे में धुत शख्स ने किया हेलमेट से वार, पुलिस ने दर्ज की FIR