India News (इंडिया न्यूज), Kannauj Accident: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बुधवार सुबह 4 बजे हुए भीषण सड़क हादसे ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में कार और ट्रक की जोरदार टक्कर हुई, जिससे कार पलट गई और उसके परखच्चे उड़ गए। इस भीषण हादसे में 6 लोगों में से 5 डॉक्टरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छठा डॉक्टर गंभीर रूप से घायल है।

किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, सरकार ने राज्य में कृषि क्षेत्र को दी बड़ी सौगात

मिनी सैफई PGI में सारे थे तैनात

जानकारी के अनुसार, हादसे का शिकार हुए सभी डॉक्टर सैफई मेडिकल कॉलेज में तैनात थे। ऐसे में, ये सभी लखनऊ में एक दोस्त की शादी से लौट रहे थे। मृतकों में डॉ. अनिरुद्ध वर्मा, डॉ. संतोष कुमार मौर्य, डॉ. अरुण कुमार और डॉ. नर्देव शामिल हैं। एक अन्य मृतक की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। घायल डॉक्टर को गंभीर हालत में सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। बता दें, इस हादसे का कारण तेज रफ्तार बताया जा रहा है। कार ने अपना नियंत्रण खो दिया और डिवाइडर तोड़ते हुए ट्रक से जाकर टकराई।

CM योगी ने भी जताया दुख

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके बाद परिजनों को सूचना दे दी गई है। इस दुखद हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को सांत्वना दी। सीएम ने फौरन अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू करने और घायल को उचित इलाज मुहैया कराने का निर्देश दिया है। फिलहाल पुलिस की खास टीम घटना की जांच में जुटी है। दूसरी तरफ, यह हादसा तेज रफ्तार और सड़क सुरक्षा नियमों की अनदेखी के घातक परिणामों के उदहारण के रूप में सामने आया है।

ममता को बनाओ…इंडिया गठबंधन में झगड़ा शुरू, इस मुद्दे पर कांग्रेस-ममता आई आमने-सामने