India News( इंडिया न्यूज़),Kannauj Railway Station Accident News: उत्तर प्रदेश के कन्नौज में शनिवार (11 जनवरी) को रेलवे स्टेशन पर निर्माणाधीन छत अचानक गिर गई। इस हादसे में 23 मजदूर घायल हो गए और सभी घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस बीच समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव इस हादसे को लेकर भाजपा सरकार पर हमला बोल रहे हैं, उन्होंने इस हादसे का वीडियो भी शेयर किया है।
कन्नौज हादसे का वीडियो एक्स पर किया शेयर
कन्नौज हादसे का वीडियो ट्विटर पर शेयर करते हुए सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा- “कन्नौज के रेलवे विभाग में हादसा भाजपा के महाभ्रष्टाचार के महालोभ के कारण हुआ है। जब सारे ठेके कमीशन लेकर दिए जाएंगे और ठेकेदार भी ठेका किसी और को देकर अपना मुनाफा कमाएगा और बिना काम किए चला जाएगा, तो ऐसे थर्ड क्लास जानलेवा निर्माण कार्य बचे हुए आधे से भी कम पैसे में होंगे, जिसमें न तो गुणवत्ता का ध्यान रखा जाएगा और न ही सुरक्षा का, यानी गुणवत्ता और सुरक्षा दोनों की बुरी तरह उपेक्षा की जाएगी, जिसका नतीजा ऐसे हादसे होंगे। हमारी मांग है कि भाजपा सरकार इस हादसे के लिए खुद को जिम्मेदार माने और घायलों के परिजनों को तत्काल मुआवजा देने की घोषणा करे।”
घायलों के परिजनों को तत्काल मुआवजा देने की घोषणा
कन्नौज के रेलवे विभाग में जो हादसा हुआ है वो भाजपा के महाभ्रष्टाचार के महालोभ के कारण हुआ है। जब सारे ठेके कमीशन लेकर दिए जाते हैं और ठेकेदार भी बिना काम किए ठेका किसी और को देकर अपना मुनाफा कमाता है तो ऐसे थर्ड क्लास जानलेवा निर्माण कार्य आधे से भी कम पैसों में हो जाएंगे। गंभीर रूप से घायल व्यक्ति कानपुर रेफर कन्नौज डीएम शुभ्रांत कुमार शुक्ला ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि गंभीर रूप से घायल आठ लोगों का इलाज राजकीय मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।
23 लोगों के घायल होने की सूचना
जबकि एक गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को कानपुर लाया गया है। 14 लोग जिला अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उनका इलाज चल रहा है। 23 लोग घायल बताए जा रहे हैं। इस हादसे में किसी की मौत नहीं हुई है। अपडेट-एसएसडी और रेलवे के विशेष रिकॉर्ड उपलब्ध हैं। हालांकि रिकॉर्ड में किसी और के घायल होने का खतरा नहीं है, फिर भी हम 100 फीसदी मलबा हटा देंगे।