India News UP (इंडिया न्यूज़), Kannauj Rape Case: कन्नौज में हुए नाबालिग के साथ दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने मंगलवार रात पीड़िता की बुआ को भी गिरफ्तार कर लिया है और आज आरोपी बुआ की कोर्ट में पेशी हो सकती है। जानकारी के अनुसार, आरोपी नवाब सिंह ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया था, जिससे पूरे राज्य में सनसनी फैल गई। इस घटना ने अयोध्या रेप केस के बाद यूपी की राजनीति में बड़ी हलचल पैदा कर दी है, क्योंकि दोनों मामलों के आरोपी समाजवादी पार्टी से जुड़े हैं।

Read More: Road Accident: भीषण सड़क हादसा! इटावा-कानपुर नेशनल हाईवे पर गाड़ी और ट्रक के बीच टक्कर

बुआ ने आरोपों को बताया झूठा

पुलिस जांच में पता चला है कि पीड़िता की बुआ का इस दुष्कर्म में हाथ होने की संभावना है, जिसके चलते उसे गिरफ्तार किया गया। बताया जा रहा है कि बुआ ने पीड़िता को आरोपी नवाब सिंह के घर पहुंचाया था, और घटना के बाद सोशल मीडिया पर नवाब सिंह पर लगे आरोपों को झूठा बताया था। इतना ही नहीं, बुआ ने इस घटना को राजनीति से जोड़कर बेबुनियाद कहा था।

बच्ची ने मदद के लिए लगाई थी आवाज

बच्चों के बयान के अनुसार, पीड़िता ने कई बार मदद के लिए बुआ को आवाज दी थी, लेकिन बुआ ने उसे बचाने के लिए कोई कदम नहीं उठाया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने कई टीमें गठित की गई हैं, जिसके बाद बुआ की गिरफ्तारी हुई। बता दें कि आज बुआ को कोर्ट में पेश किया जाएगा, और इस मामले पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। कन्नौज रेप केस ने राज्य में सियासी माहौल को गर्म कर दिया है, और पुलिस की जांच जारी है।

Read More: Khargone News: किसान की बैलगाड़ी सहित नदी में डूबने से मौत, इससे पहले भी हो चुके कई हादसे