India News UP(इंडिया न्यूज़), Kanpur Crime: उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक जिम ट्रेनर ने महिला की हत्या कर उसका शव कानपुर के जिलाधिकारी आवास परिसर में दफना दिया। चार महीने पहले जिले के ग्रीन पार्क इलाके में जिम ट्रेनर ने महिला का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी थी। इसके बाद उसने शव को जिलाधिकारी आवास के पास ही पांच फीट गहरा गड्ढा खोदकर दफना दिया। इससे पुलिस भी सवालों के घेरे में आ गई है।
जिम ट्रेनर ने महिला की हत्या की
आरोपी का नाम विमल सोनी बताया जा रहा है। महिला को जिलाधिकारी आवास समेत पूरे जिलाधिकारी परिसर में पांच फीट गहरा गड्ढा खोदकर दफनाने पर भी सवाल उठ रहे हैं, जिसमें जिले के कई प्रशासनिक और न्यायिक अधिकारियों की गतिविधियां होती हैं, और पुलिस की भनक तक नहीं लगी। पुलिस जांच के मुताबिक एकता और ट्रेनर के बीच संबंध थे और दोनों के बीच विवाद के बाद गुस्से में आरोपी ने इस वारदात को अंजाम दिया। जून महीने में एकता ग्रीन पार्क स्टेडियम स्थित जिम गई थी, जिसके बाद वह घर नहीं लौटी। उसके पति राहुल गुप्ता ने जिम ट्रेनर पर पत्नी का अपहरण करने का शक जताते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।
Ayodhya Deepotsav 2024: इतने लाख गो-दीपों से जगमगाएगी रामनगरी, CM बोले- गो आश्रय स्थलों में पूजन…
डीएम आवास परिसर में दफनाया शव
मामला तब गंभीर हो गया जब पुलिस को डीएम परिसर के पास एक युवक का शव मिला। जांच के दौरान विमल सोनी और महिला दोनों ही गायब मिले। सख्ती से पूछताछ के बाद आरोपी ने कबूल किया कि उसने महिला की हत्या कर शव को डीएम परिसर में दफना दिया है। अपराधी की यह बात सुनकर पुलिस भी दंग रह गई कि इतनी सुरक्षा के बावजूद उसने महिला को जिलाधिकारी आवास परिसर में कैसे दफना दिया।
यह मामला कानपुर के फजलगंज इलाके में रहने वाली बीए की छात्रा से जुड़ा है। पीड़ित छात्रा के मुताबिक तीन साल पहले जब वह 11वीं कक्षा में पढ़ती थी और फजलगंज स्थित एक जिम में जाती थी, तभी ट्रेनर अर्जुन सिंह ने उससे संपर्क कर उसका मोबाइल नंबर मांगा। जब उसने इनकार कर दिया तो उसने जिम संचालक को 20,000 रुपये देकर उसका नंबर हासिल कर लिया और उस पर मिलने का दबाव बनाने लगा।