India News UP(इंडिया न्यूज),Kanpur News: कानपूर के आनंदेश्वर मंदिर परिसर के बाहर सो रहे दो युवको को एक कार ने रौंद दिया। जिसके चलते दोनों की मौके पर ही मौत हो गई और कार चालक मौके से भाग गया। दोनों मृतक की पोशाक से वह साधु संत लग रहे थे। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया दिया है।
मंदिर की आरती में आए थे शामिल होने
एडीसीपी कानपुर महेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया की आरोपी का पता लगाने के लिए सभी सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है, और जल्दी ही गिरफ़्तारी भी कर ली जाएगी। मृतको के शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों आनंदेश्वर मंदिर की सुबह की आरती में शामिल होने आए थे और सड़क के किनारे बैठे हुए थे तभी एक तेज राजतार कार ने दोनों को रौंद दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
UP Weather: यूपी में बारिश बरसाएगी कहर, इन जिलों में आएगी तूफानी आफत
श्रद्धालुओं में गुस्सा
इस भयानक घटना के बाद वहा के लोगो और श्रद्धालुओं में काफी गुस्सा है। पुलिस ने कार्यवाही शरू कर दी है। आस पास क लोगो से पूछताछ जारी है और जल्द ही आरोपी को गिरफर कर लिया जायेगा।