India News (इंडिया न्यूज), Kanpur News: यूपी के कानपुर में बड़ा चौराहा, परेड, चेतना चौराहे पर यातायात को रोकने के लिए लगाए गए प्लास्टिक और कंक्रीट बैरियर 2 साल बाद हटा दिए गए हैं। आपको बता दें कि वाहन सवार लोग अब परेड से सीधे बड़ा चौराहा होते हुए फूलबाग की ओर वाहनों की आवाजाही मंगलवार सुबह से शुरू होगी। आपको बता दें कि पिछले 2 साल से वाहन सवारों को चेतना चौराहे की ओर से घूमकर जाना पड़ता था।

रवींद्र कुमार के निर्देश पर बैरियर को हटाया गया

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सोमवार को डीसीपी ट्रैफिक रवींद्र कुमार के निर्देश पर बैरियर को हटाया दिया गया है। हालांकि अभी इस रोड की सिग्नल लाइटें चालू नहीं हैं, ऐसे में पुलिस को यातायात संभालने की कवायद करनी होगी। सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि वाहन चालक लगभग 4 किमी का चक्कर लगाने से बच जाएंगे।

यू टर्न लेकर आना-जाना पड़ता था

आपको बता दें कि प्लास्टिक और कंक्रीट के इन बैरियर के हटने से लोग को बड़े चौराहे से सरसैया घाट, परेड और चेतना चौराहे की ओर जाने का रास्ता भी साफ हो गया है। वाहन चालकों को उर्सला के सामने यू टर्न लेकर आना-जाना पड़ता था। अभी तक मेघदूत तिराहे से चेतना चौराहे की तरफ जाने वाले वाहन बड़े चौराहे से उर्सला के सामने से यू टर्न लेकर पहले बड़ा चौराहा आते फिर चेतना की तरफ जाते।

Netanyahu के बेडरूम तक कैसे पहुंचा ‘उड़ता हुआ राक्षस’? मुस्लिम देश ने चली ऐसी चाल, गच्चा खा गई दुनिया की सबसे खतरनाक खुफिया एजेंसी