India News (इंडिया न्यूज), Kanpur News: कानपुर रेलवे स्टेशन पर 23 नवंबर की रात एक साहसिक घटना ने सभी का ध्यान खींचा। जानकारी के मुताबिक, दिल्ली जाने वाली श्रमशक्ति एक्सप्रेस में एक महिला अपने बच्चों का इंतजार कर रही थी। वह ट्रेन के गेट पर खड़ी थी, जब अचानक वह संतुलन खोकर पटरियों पर गिर गई। ट्रेन धीरे-धीरे चलने लगी थी, पर तभी रेलवे पुलिसकर्मी ने साहस दिखाकर महिला बचा ली और एक बड़ी दुर्घटना होने से टाला। इस घटना की वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग पुलिसकर्मी की जमकर सराहना कर रहे हैं।
Sambhal Violence: दो मृतकों की पोस्टमोर्टम रिपोर्ट का हुआ खुलासा! जानें पूरी डिटेल
महिला दरवाजे पर खड़ी, बच्चों के ट्रेन में चढ़ने का इंतजार कर रही थी, जब बच्चें नहीं आए और ट्रेन चलने लगी तो उतरने के फेर में महिला का संतुलन बिगड़ गया। इस दौरान रेलवे पुलिस के एक कर्मी ने अपनी सतर्कता और साहस का परिचय देते हुए महिला की जान बचा ली। बता दें, शिवसागर शुक्ला नामक इस पुलिसकर्मी ने तुरंत महिला का हाथ पकड़कर उसे सुरक्षित ऊपर खींच लिया। यह सब 11 सेकंड में हुआ। इस घटना के तुरंत बाद रेलवे प्रशासन के अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।
शिवसागर शुक्ला ने बताया कि महिला बार-बार अपने बच्चों का नाम पुकार रही थी, जिस पर उनकी नजर गई। उन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए महिला की जान बचा ली। इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी और लोग सहम गए। ऐसे में, प्रशासन ने इस घटना के बाद यात्रियों को एक बार फिर सतर्क रहने की सलाह दी है। खासतौर पर ट्रेन में चढ़ते या उतरते समय लापरवाही न करने की अपील की गई है। यह घटना न केवल उनके साहस की मिसाल है, बल्कि यह सभी यात्रियों के लिए सतर्कता का भी एक सबक भी है।
Jaipur Crime News: पति का घमंड तोड़ने के लिए महिला ने उठाया खौफनाक कदम, जानिए पूरा मामला
India News(इंडिया न्यूज़),Delhi: राजधानी दिल्ली के उपभोक्ताओं का नए साल में बिजली बिल कम आयेगा।…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राष्ट्रीय राजधानी में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों के लिए…
India News (इंडिया न्यूज),Auraiya News:बच्चों की परवरिश में घर वालो का बहुत बड़ा योगदान होता…
India News(इंडिया न्यूज़),Jhansi: शुक्रवार शाम घर से सब्जी लेने निकली महिला को कार चलाना सीख…
India News (इंडिया न्यूज)UP Weather: UP में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने और पंजाब में…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Snowfall: सोलंगनाला में बर्फबारी के बीच पर्यटकों ने दिनभर मस्तियां की,…