India News (इंडिया न्यूज), Kanpur News: रेलवे ने त्योहार पर शहरवासियों को बड़ा तोहफा दिया है। बता दें कि प्रीमियम, सुपरफास्ट और एक्सप्रेस ट्रेनें फुल होने के बाद हो रही मुश्किलो को देखते हुए अनेक स्पेशल ट्रेनें संचालित की जाएंगी। इनमें से 50 से ज्यादा ट्रेनें वाया कानपुर होकर जाएंगी। उत्तर मध्य रेलवे की ओर से टोटल 130 स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएंगा। ये सुपरफास्ट, क्लोन और वन-वे स्पेशल ट्रेनें हैं। ये ट्रेनें दिल्ली-हावड़ा, झांसी, लखनऊ रूट पर जाएंगी।

पिछले साल ट्रेनों ने 294 फेरे लगाए थे

आपको बता दें कि उत्तर मध्य रेलवे के हेडक्वार्टर के पीआरओ डॉ. अमित मालवीय ने कहा कि कानपुर से काफी संख्या में यात्री दिल्ली, बिहार, पश्चिम बंगाल के साथ ही प्रदेश के पूर्वांचल के शहरों और मुंबई और दक्षिण भारत के सफर करने जाते हैं। इन रूटों को देखते हुए रेलवे स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर रहा है। काफी अधिक संख्या में ट्रेनें चलाई जा रही हैं। यात्रियों की सुविधा और सहूलित के लिए कई ट्रेनों में अतिरिक्त कोच भी लगाए गए हैं। उत्तर मध्य रेलवे की ओर से पिछले साल ट्रेनों ने 294 फेरे लगाए थे, जबकि इस साल ट्रेनें 667 फेरे लगाएंगी।

प्रीमियम ट्रेनों का परिचालन होगा

आपको बता दें कि इस बार स्पेशल प्रीमियम ट्रेनें भी चलाई जा रही हैं, जिसमें 02252/02251 नई दिल्ली-पटना-नई दिल्ली आरक्षित वंदे भारत, 02248/02247 नई दिल्ली-पटना-नई दिल्ली आरक्षित तेजस सुपरफास्ट जैसी प्रीमियम ट्रेनों का परिचालन होगा।

Bangladesh चलाना Yunus को पड़ा भारी? हो गई इतनी बड़ी बीमारी, इमरजेंसी के लिए तैयार है पूरी टीम