इंडिया न्यूज, कानपुर, (Kanpur Violence): विशेष जांच दल (एसआईटी) के हाथ हाल ही में कानपुर में हुई हिंसा के पुख्ता सबूत लगे हैं। एसआईटी ने फोरेंसिक टीम के साथ कल इस मामले में एक बार फिर मौका मुआयना किया था। गहनता से निरीक्षण करने पर सामने आया कि पुलिस के पास उपद्रवियों के खिलाफ पुख्ता सबूत हैं और हिंसा के दौरान पेट्रोल बम चलने के भी साक्ष्य भी मिले हैं। जिस दिन हिंसा हुई उस दिन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कानपुर के दौरे पर थे।
दादा मियां का हाता, तलाक महल, चंद्रेश्वर हाता में की जांच
एसआईटी ने बताया दिन में जब भीड़ काफी संख्या में थी, उसकी समय हिंसा हुई थी। जांच दल फोरेंसिक की तीनों टीमों को लेकर मौके पर पहुंचा था। इस दौरान शहर के दादा मियां का हाता, नई सड़क, तलाक महल व चंद्रेश्वर हाता में गहनता निरीक्षण किया गया। टीमों ने वहां पड़े पत्थर इकट्ठे किए और उन जगहों की वीडियोग्राफी भी करवाई, जहां पत्थर लगे थे। कुछ बोतलें भी मौके से मिलीं हैं, जिनमें पेट्रोल जैसी दुर्गंध आ रही थी।
घटनास्थल की वीडियोग्राफी करवाई, सफाई कर्मियों से बात भी की
सूत्रों के अनुसार जांच के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि बोतलों में पेट्रोल ही था अथवा कुछ और चीज थी। एसआईटी ने कल अपने दौरे के दौरान सफाई कर्मियों के साथ ही सफाई नायक से से चर्चा की। इसमें सफाई कर्मचारियों ने बताया कि पथराव के बाद उन्होंने पत्थर उठाकर फूलबाग डंपिंग ग्राउंड में फेंके थे। एसआईटी ने वहां डंपिंग ग्राउंड जाकर उन पत्थरों की भी वीडियोग्राफी करवाई। सफाई कर्मियों के बयान भी दर्ज किए गए हैं।
ये भी पढ़े : जम्मू के अरनिया सेक्टर में दिखा ड्रोन, बीएसएफ ने खदेड़ा
ये भी पढ़े : सिद्धू मूसेवाला हत्या मामले में पुलिस को 8 शार्प शूटरों की तलाश, कई राज्यों में दबिश तेज
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube