India News (इंडिया न्यूज), Karni Sena Protest : आगरा में आज शनिवार को करणी सेना की प्रस्तावित ‘स्वाभिमान रैली’ का आयोजन किया गया है। इस रैली के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। करणी सेना ने एत्मादपुर क्षेत्र के गढ़ी रामी गांव में एक जनसभा भी की। सपा सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा राणा सांगा को लेकर दिए गए बयान के बाद करणी सेना उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रही है। अब करणी सेना ने चेतावनी दी है कि अगर सपा सांसद के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो उनके आवास की ओर कूच किया जाएगा।
करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज शेखावत ने चेतावनी दी है कि अगर शाम 5 बजे तक सपा सांसद रामजी लाल सुमन के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो वे आगरा में उनके आवास की ओर कूच करेंगे। आपको बता दें कि करणी सेना की रैली में शामिल होने के लिए केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल भी आगरा पहुंच चुके हैं।
Karni Sena Protest : सपा के सांसद रामजी लाल जी सुमन को बख्शने के मूड में नहीं करणी सेना
करणी सेना की चेतावनी के बीच सपा के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन ने भी बयान दिया है। उन्होंने कहा कि विरोध करने की आजादी सबको है, देश में विरोध करने का अपना तरीका होता है। लेकिन करणी सेना ने जो तरीका अपनाया है, वह अराजकता का तरीका है। मुझे लगता है कि यह मुझ पर नहीं बल्कि पीडीए पर हमला है।
सुमन ने आगे कहा कि मुझे और मेरे परिवार को जान-माल का खतरा है, इसलिए मैंने सुरक्षा के लिए राज्यसभा के उपसभापति को पत्र लिखा था। पुलिस प्रशासन को लगता है कि मेरी हत्या हो सकती है, इसलिए सुरक्षा रखी गई है।
बता दें कि राणा सांगा को लेकर दिए गए विवादित बयान के बाद 26 मार्च को करणी सेना ने उनके आवास पर प्रदर्शन और तोड़फोड़ की थी, जिसमें कई लोग घायल हो गए थे, जिसमें कुछ पुलिसकर्मी भी शामिल थे। इसके बाद 27 मार्च को आगरा के हरीपर्वत थाने में हत्या के प्रयास समेत गंभीर धाराओं में दो मुकदमे दर्ज किए गए थे।
करणी सेना की चेतावनी को देखते हुए पुलिस ने भी तैयारी कर ली है। सभा स्थल से लेकर सांसद रामजीलाल सुमन के घर तक की पूरी दूरी को पुलिस ने सुरक्षा घेरे में ले लिया है। सभा स्थल से सुमन के घर तक पूरे मार्ग पर रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) की एक कंपनी, पीएसी की आठ कंपनियां और बड़ी संख्या में उत्तर प्रदेश पुलिस के जवान और अधिकारी तैनात किए गए हैं। इसके अलावा सीसीटीवी निगरानी और फिजिकल पेट्रोलिंग की व्यवस्था की गई है। जवानों को अतिरिक्त डंडे और हेलमेट भी बांटे गए हैं और सुरक्षा वाहनों पर लोहे की जाली लगाई गई है।