India News UP(इंडिया न्यूज),Kasganj News: यूपी के कासगंज से इंसानियत का शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक दलित व्यक्ति ने फंसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आरोप है कि मृतक रामलिला देखने के लिए गया हुआ था, तभी वहीं मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे कुर्सी पर बैठने को लेकर अपमानित कर डाला। जिससे शख्स आहात हो गया। उसने मौत को गले लगा लिया। परिजनों ने आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।
उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले के सोरों क्षेत्र के सलेमपुर वीवी गांव में एक दुखद घटना घटी, जहां एक दलित व्यक्ति रमेश चंद ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। रमेश की पत्नी का आरोप है कि उनके पति के साथ पुलिसकर्मियों ने रामलीला के दौरान मारपीट की और बेइज्जती की, जिसके कारण उन्होंने आत्महत्या कर ली। घटना उस समय की है जब रमेश रामलीला देखने गए थे और कुर्सी पर बैठ गए थे। तभी हेड कांस्टेबल बहादुर सिंह और सिपाही विक्रम सिंह ने उन्हें वहां से उठाया, मारपीट की और गाली-गलौज की। इस घटना से आहत रमेश चंद घर लौटे और बाद में आत्महत्या कर ली।
रमेश चंद के दामाद मनोज कुमार ने बताया कि यह घटना रात करीब 9 बजे की है। पुलिसकर्मियों द्वारा की गई बेइज्जती से रमेश को गहरा सदमा पहुंचा, जिसके बाद उन्होंने घर आकर रोते हुए यह बात बताई और फिर फांसी लगा ली।
UP Weather: दुर्गा पूजा से पहले बिगड़ सकता है प्रदेश का मौसम, मौसम विभाग ने दी चेतावनी
इस मामले पर कासगंज के एएसपी राजेश कुमार भारती का कहना है कि रमेश चंद नशे में थे और रामलीला के मंच पर जाकर बैठ गए थे। दर्शकों और आयोजकों ने उन्हें हटने को कहा, जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने उन्हें वहां से हटाया और रमेश चंद घर चले गए थे। मामले की जांच की जा रही है, और पुलिस पर लगे आरोपों की जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
UP News: यूपी के सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! दिवाली से पहले CM योगी ने दिया बड़ा तोहफा
India News (इंडिया न्यूज), Vinay Saxena Vs Atishi: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक पार्टियों…
इंडियन ओवरसीज बैंक में सेंधमारी से हड़कंप India News (इंडिया न्यूज), Lucknow: लखनऊ के चिनहट…
India News (इंडिया न्यूज), UP Crime News: उत्तर प्रदेश के आगरा में एक शख्स ने…
Kuwaiti Dinar: कुवैत की करेंसी कुवैती दीनार डॉलर से करीब 3 गुना महंगी है। कमाल…
India News (इंडिया न्यूज़),Jashpur Unique Wedding: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक अनोखी शादी हुई…
स्टडी नोट्स के बहाने दोस्त ने किया घिनौना काम India News (इंडिया न्यूज),Jaipur: जयपुर के…