India News UP(इंडिया न्यूज),Kasganj News: यूपी के कासगंज से इंसानियत का शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक दलित व्यक्ति ने फंसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आरोप है कि मृतक रामलिला देखने के लिए गया हुआ था, तभी वहीं मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे कुर्सी पर बैठने को लेकर अपमानित कर डाला। जिससे शख्स आहात हो गया। उसने मौत को गले लगा लिया। परिजनों ने आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।

क्या है पूरा ममाला?

उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले के सोरों क्षेत्र के सलेमपुर वीवी गांव में एक दुखद घटना घटी, जहां एक दलित व्यक्ति रमेश चंद ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। रमेश की पत्नी का आरोप है कि उनके पति के साथ पुलिसकर्मियों ने रामलीला के दौरान मारपीट की और बेइज्जती की, जिसके कारण उन्होंने आत्महत्या कर ली। घटना उस समय की है जब रमेश रामलीला देखने गए थे और कुर्सी पर बैठ गए थे। तभी हेड कांस्टेबल बहादुर सिंह और सिपाही विक्रम सिंह ने उन्हें वहां से उठाया, मारपीट की और गाली-गलौज की। इस घटना से आहत रमेश चंद घर लौटे और बाद में आत्महत्या कर ली।

रोते हुए बताई बात

रमेश चंद के दामाद मनोज कुमार ने बताया कि यह घटना रात करीब 9 बजे की है। पुलिसकर्मियों द्वारा की गई बेइज्जती से रमेश को गहरा सदमा पहुंचा, जिसके बाद उन्होंने घर आकर रोते हुए यह बात बताई और फिर फांसी लगा ली।

UP Weather: दुर्गा पूजा से पहले बिगड़ सकता है प्रदेश का मौसम, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

नशे में थे रमेश चंद

इस मामले पर कासगंज के एएसपी राजेश कुमार भारती का कहना है कि रमेश चंद नशे में थे और रामलीला के मंच पर जाकर बैठ गए थे। दर्शकों और आयोजकों ने उन्हें हटने को कहा, जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने उन्हें वहां से हटाया और रमेश चंद घर चले गए थे। मामले की जांच की जा रही है, और पुलिस पर लगे आरोपों की जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

UP News: यूपी के सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! दिवाली से पहले CM योगी ने दिया बड़ा तोहफा