India News UP (इंडिया न्यूज़),Kashi Vishwanath Temple News: काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अब मंदिर प्रशासन द्वारा एक बड़ी राहत दी गई है। बता दें कि भीड़ से बचने के लिए मिलने वाले सुलभ दर्शन व्यवस्था के तहत अब श्रद्धालुओं को 250 रुपये ही देना होगा। इससे पहले काशी विश्वनाथ मंदिर में सुलभ दर्शन का शुल्क 300 रुपय निर्धारित था। काशी विश्वनाथ मंदिर में पहुंचने वाले श्रद्धालु सुलभ दर्शन व्यवस्था के माध्यम से बिना लाइन में लगे बाबा का दर्शन कर रहे थे। आने वाले प्रकाश पर्व पर काशी विश्वनाथ मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने काअनुमान है। ऐसे में यह निर्णय उन श्रद्धालुओं के लिए राहत मानी जा रही है। जो सुलभ दर्शन व्यवस्था के माध्यम से दर्शन करने का लाभ लेना चाहेंगे।
आपको बता दें कि दक्षिण भारत के विश्व प्रसिद्ध मंदिर प्रसाद मामले के बाद अब काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन द्वारा अन्य संस्था को टेंडर ना देकर स्वयं द्वारा पूरी शुद्धता और गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए बाबा का प्रसाद तैयार कराया जा रहा है। विशेष तौर पर अब भगवान काशी विश्वनाथ का प्रसाद बाबा को ही चढ़ाया गया बेलपत्र चूर्ण मिलाकर तैयार किया जा रहा है। अब बाबा के प्रसाद को लेकर न्यू रेट लिस्ट जारी की गई है जिसके अनुसार 200 ग्राम लड्डू 120 रुपये में मिलेगा।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण दिसंबर 2021 में हुआ था इसके बाद से ही देश के साथ-साथ विदेश से भी आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में निरंतर वृद्धि देखी जा रही है. इसी क्रम में निरंतर काशी विश्वनाथ मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की व्यवस्थाओं और सुलभ दर्शन को ध्यान में रखते हुए व्यवस्थाओं को लगातार विस्तार दिया जा रहा है।मंदिर के अलग-अलग प्रवेश मार्ग से श्रद्धालुओं को आसानी से प्रवेश मिलने के साथ चिकित्सा व्यवस्था सहित अन्य सुविधाओं को भी उपलब्ध कराया जा रहा है। ऐसे में सुलभ दर्शन के शुल्क में भी कटौती और प्रसाद की न्यू रेट लिस्ट मंदिर प्रशासन के महत्वपूर्ण निर्णय माने जा रहे हैं।
India News (इंडिया न्यूज)Mahakumbh 2025: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिव्य और भव्य महाकुम्भ को आयोजित…
India News (इंडिया न्यूज),UP Politics: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संसद के शीतकालीन सत्र…
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो लगातार सुर्खियां बटोर रहा है। दरअसल, इस वायरल…
India News (इंडिया न्यूज),Maharashtra:महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में गेटवे ऑफ इंडिया के पास बुधवार को…
India News (इंडिया न्यूज), love triangle: बिहार के सहरसा जिले से एक हैरान कर देने वाला…
India News (इंडिया न्यूज), Shri Mata Vaishno Devi:जम्मू के कटड़ा में श्री माता वैष्णो देवी…