INDIA NEWS (DELHI): यूपी के गोरखपुर में 7 और 8 फरवरी को आयोजित गोरखपुर लिटरेरी फेस्टिवल में बतौर मुख्य अतिथि केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान एक दिन पूर्व पहुंचे।
उन्होंने यूपी में विकास और लॉ एण्ड आर्डर को लेकर योगी आदित्यनाथ की तारीफ किया। आरिफ मोहम्मद ने कहा कि वे बरसों से यूपी और गोरखपुर आते रहे है। उन्होंने कहा मुझे यहा बहुत बदलाव दिखाई दे रहा है,यह देख कर मुझे बहुत अच्छा लग रहा है।
शुक्रवार को गोरखपुर के टाउनहाल स्थित रविन्द्र भवन में पूर्व विधायक गौरी देवी और उनके परिजनों व अन्य शुभचिंतकों से मुलाकात करने पहुंचे केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि वे बरसों से गोरखपुर आ रहे है।
स्व. रविन्द्र सिंह का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा की वो मेरे भाई थे। आरिफ मोहम्मद ने उत्तर प्रदेश में विकास और खासकर लॉ एण्ड आर्डर की काफी तारीफ की।
आरिफ मोहम्मद ने उत्तर प्रदेश में लॉ एण्ड आर्डर की तारीफ की
आरिफ मोहम्मद से पूछा गया की, उत्तर प्रदेश में इंवेस्टर सम्मिट हो रहा है। योगी आदितयनाथ जी कैसा काम कर रहे हैं? इस सवाल पर उन्होंने कहा कि यूपी पहले से बहुत बदल गया है।
उन्होंने कहा मैंने जिससे भी सुना और देखा है, वो बहुत बड़ा बदलाव दिखाई दे रहा है। UP में इंफ्रास्ट्रक्चर और स्वास्थ्य सुविधाएं बहुत अच्छी हुए है लेकिन सबसे बड़ी बात शांति व्यवस्था और लॉ एण्ड आर्डर में कॉफी बदलाव दिख रह है।
उन्होंने कहा की योगी उत्तर प्रदेश के लिए बहुत फायदे मंद साबित हुए है। इस सरकार से पहले यहा लॉ एंड आर्डर बहुत ख़राब था इस सरकार ने इस पर खास ध्यान दिया है। साथ ही उन्होंने कहा की मै यह देख कर बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूँ।