India News (इंडिया न्यूज),UP News: यूपी विधान सभा में नौ सीटें खाली हो जाने के बाद प्रदेश में हुए उपचुनावों के नतीजे आ चुके हैं. जिसके बाद बीजेपी नेता राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी सपा पर ताबड़तोड़ हमला कर रहा है.

 

पीडीए यानी परिवार डेवलपमेंट ऑथर्टी बिल्कुल ठप

चुनाव में मिली जबरदस्त सफ़लता के बाद प्रदेश सरकार के हौसलें और जोश सांतवें आसमान पर पहुंच गया है. जिसके चलते सूबे के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के नसीहत देनी शुरू कर दिए है. दरअसल चुनावों के परिणाम आने के बाद मीडिया से हुई बातचीत में मौर्या ने समाजवादी पार्टी के परिवारवाद वाली राजनीति पर सवाल उठाते हुए कहा कि पार्टी की पीडीए यानी परिवार डेवलपमेंट ऑथर्टी बिल्कुल ठप हो गई है . साथ ही बीजेपी नेता अपनी बात को रखते हुए कहा कि उपचुनाव के नतीजों के बाद समाजवादियों का 27 में सत्ताधीश बनने का सपना चकना चूर हो गया. उन्होंने कटहरी और कुंदरकी जैसी मुस्लिम बहुल सीटों का जिक्र करते हुए कहा कि दोनों विधान सभा में हुई प्रचंड जीत ने दिखा दिया है कि मुसलमान और यादव सपा के बंधुआ मजदूर नहीं है.

विधान सभा के विपक्ष के नेता अखिलेश

सभी मुस्लिम एक जैसे नहीं है, लोगों का भाजपा शासन में हुए काम नज़र आते हैं. साथ ही जनता को प्रदेश में अपराध में आती हुई कमी भी साफ दिखाई देती है. उन्होंने यूपी विधान सभा के विपक्ष के नेता अखिलेश पर तंज कसते हुए कहा कि “अगर चुनावों के नतीजे विपक्ष के अनुकूल आते तो वो कहते सरकार की हवा खराब है, वहीं नतीजे विपरीत आने पर सरकार को, प्रशासन को, और पुलिस को दोषी ठहराना था. वहीं साथ हर हार के बाद ये लोग ईवीएम को भी दोष देते हैं.” ये सब इन लोगों की पूर्व नियोजित स्क्रिप्ट होती है. आपकों बता दें कि उपचुनाव की मतगणना के समय से ही विपक्ष के द्वारा सरकार के प्रशासन और पुलिस का दुरुपयोग करने के आरोप लगाए जा रहे थे.

फेक न्यूज पर बने कानून को लेकर क्यों बैकफुट पर आया ऑस्ट्रेलिया, पीएम के इस फैसले से नाखुश दिखे उनकी ही पार्टी के नेता