India News (इंडिया न्यूज),Pilibhit Encounter News: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से बड़ी खबर आ रही है। पूरनपुर थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह पंजाब और उत्तर प्रदेश पुलिस ने मुठभेड़ में खालिस्तान समर्थक तीन आतंकियों को मार गिराया। इस मुठभेड़ के बाद कनाडा में बैठा खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू बौखला गया है। उसका वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वह धमकियां दे रहा है। उसने प्रयागराज महाकुंभ में पीलीभीत एनकाउंटर का बदला लेने की गीदड़भभकी दी है।
पन्नू ने 14 जनवरी, 29 जनवरी और 3 फरवरी का जिक्र किया है। उनका कहना है कि इन तारीखों को याद रखना होगा। पन्नू ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के खिलाफ भी अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया है। उन्होंने 1991 में पीलीभीत में मारे गए खालिस्तानी आतंकियों को शहीद बताया। गुरपतवंत सिंह पन्नू ने पीलीभीत मुठभेड़ में मारे गए तीनों आतंकियों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए देने का ऐलान किया।
Delhi Crime News: जहांगीरपुरी में मनचलों ने किया चाकू से हमला! एक की मौत, दो नाबालिग गिरफ्तार
पूरनपुर इलाके में हुई मुठभेड़
पीलीभीत के पूरनपुर इलाके में माधोटांडा रोड पर सोमवार सुबह खालिस्तान समर्थक आतंकियों के साथ मुठभेड़ हुई। पंजाब और उत्तर प्रदेश पुलिस के संयुक्त अभियान में तीनों आतंकियों को मार गिराया गया। आतंकियों की पहचान गुरविंदर सिंह (25), वरिंदर सिंह उर्फ रवि (23) और जसप्रीत सिंह उर्फ प्रताप सिंह (18) के रूप में हुई है। तीनों पंजाब के गुरदासपुर जिले के रहने वाले थे।
तीनों आतंकियों पर कलानौर थाने की बख्शीवाल चौकी पर ग्रेनेड से हमला करने का आरोप था। पंजाब पुलिस तीनों की तलाश कर रही थी। जंगी एप के जरिए तीनों की लोकेशन पीलीभीत के पूरनपुर में मिली थी, जहां मुठभेड़ में तीनों मारे गए। सूत्रों के मुताबिक इस मुठभेड़ के बाद पीलीभीत पुलिस को एक धमकी भरा मेल भी मिला है। पुलिस इस मामले में रिपोर्ट दर्ज करने की तैयारी कर रही है।