India News (इंडिया न्यूज)Mahakumbh 2025: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के महाकुंभ में डुबकी लगाने पर विवादित कटाक्ष किया है।
महाभारत में कौन था वो महागुनि योद्धा जिसकी परीक्षा लेने के लिए शिव जी को धरना पड़ा शिकारी का रूप, दी थी ऐसी चुनौती कि…?
क्या गंगा में डुबकी लगाने से गरीबी मिट जाएगी?
अमित शाह के गंगा स्नान पर मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि क्या गंगा में डुबकी लगाने से गरीबी मिट जाएगी? क्या हमें रोजगार मिलेगा, क्या हमें खाने को भोजन मिलेगा? मोदी-शाह ने इतने पाप किए हैं कि 7 जन्म तो छोड़िए, 100 जन्म में भी उन्हें स्वर्ग नहीं मिलेगा. जनता के श्राप से उन्हें नर्क मिलेगा।
दरअसल, मध्य प्रदेश के महू में कांग्रेस की जय बापू, जय भीम, जय संविधान रैली का आयोजन किया गया था। रैली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा।
अमित साह ने महाकुम्भ में लगाई डुबकी
बता दें, गृह मंत्री अमित शाह ने महाकुंभ पहुंचकर संगम में डुबकी लगाई। इस मौके पर उनके साथ सीएम योगी, स्वामी रामदेव और अन्य संत भी मौजूद रहे। अमित शाह, सीएम योगी और स्वामी रामदेव के स्नान के वीडियो भी सामने आए हैं, जिसमें वे संगम में स्नान करते नजर आ रहे हैं।
जिसकी सफाई के लिए अरविंद केजरीवाल ने बहाए करोड़ों! वो नदी दिल्ली में ले रही है अंतिम सांसे