India News (इंडिया न्यूज)UP News: यूपी के बागपत में दिल्ली रोड पर पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। इससे दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाईवे पर अफरातफरी मच गई। काफी देर तक वाहनों को भी रोक दिया गया। इस हमले में तीन लोग घायल हो गए।
क्या है पूरा मामला
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। इस मामले में परिजनों ने घायल युवक को उपचार के लिए भेजकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस का कहना है कि आपसी विवाद के चलते मारपीट हुई है। बताया जा रहा है कि नगर का रहने वाला एक युवक पड़ोस में रहने वाली युवती को लेकर भाग गया था। जिसके बाद से युवती के परिजन युवक के परिजनों से रंजिश रखते आ रहे हैं। बीते दिवस एक युवक ऊंट बुग्गी लेकर हाईवे से गुजर रहा था।
दोनों पक्षों में प्रेम विवाह को लेकर विवाद
बुग्गी में उसके साथ दो और युवक भी बैठे थे। जैसे ही ऊंट बुग्गी दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाईवे पर बागपत बाईपास के पास पहुंची तो युवती के परिजनों ने उन्हें रोक लिया। इसके बाद उन्होंने युवक के परिजनों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। जिसमें तीनों युवक घायल हो गए। इस हमले के दौरान हाईवे पर अफरातफरी मच गई। मारपीट के कारण हाईवे पर वाहनों की आवाजाही भी काफी देर तक बंद रही। युवक के परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों में प्रेम विवाह को लेकर विवाद चल रहा है। युवक के परिजनों की ओर से युवती के परिजनों के खिलाफ शिकायत मिली है। मामले में घायल युवक का बयान भी दर्ज किया जा रहा है।
India News (इंडिया न्यूज),MP Crime News: बालाघाट जिले के बेहरई स्थित श्लोक राइस मिल में…
Hathras Case: लोकसभा में संविधान पर चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने हाथरस…
PV Sindhu Got Engaged: भारत की स्टार बैडमिंटन सनसनी पीवी सिंधु अपनी जिंदगी की दूसरी…
India News (इंडिया न्यूज़), Indian-Pakistani Wedding: शादियों का सीजन शुरू हो चुका है। हर दिन…
India News (इंडिया न्यूज), Anandpal Singh Torture House: राजस्थान के कुख्यात गैंगस्टर आनंदपाल सिंह का…
India News (इंडिया न्यूज)Himachal news: हिमाचल के मुख्यमंत्री सूक्खु के डिनर में जंगली मुर्गा परोसने…