India News (इंडिया न्यूज),Varanasi Ramanagar Fort: वाराणसी के ऐतिहासिक रामनगर किले का मुख्य दरवाजा रविवार भोर में एक ऑटो की जोरदार टक्कर से धराशायी हो गया। सौभाग्य से दरवाजा टूटकर दूसरे दरवाजे पर अटक गया, जिससे किसी भी प्रकार की जान-माल की हानि नहीं हुई। इस घटना के बाद किले में तैनात पीएसी जवानों ने तुरंत ऑटो चालक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।
नशे में धुत चालक ने मारी जोरदार टक्कर
रविवार सुबह करीब चार बजे कबीरपुर निवासी रामबली नामक चालक ऑटो लेकर बनारस की ओर जा रहा था। किले के मोड़ पर दिशा भ्रम के चलते वह सीधे किले की ओर बढ़ा और मुख्य द्वार से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि दरवाजा पूरी तरह टूटकर गिर गया, जबकि ऑटो भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। तेज आवाज सुनकर पीएसी के जवान और किले के सुरक्षा गार्ड मौके पर पहुंचे और ऑटो चालक को पकड़ लिया। सुरक्षा गार्डों के अनुसार, चालक नशे में था, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ।
IND vs ENG Live Score: इंग्लैंड ने जीता टॉस, पहले गेंजबाजी करने का किया फैसला
काशीराज परिवार ने दिखाई दरियादिली
घटना की जानकारी मिलने पर काशीराज परिवार के अनंत नारायण सिंह ने किले के सुरक्षा अधिकारी राजेश कुमार शर्मा को निर्देश दिया कि ऑटो चालक को उसके वाहन सहित छुड़वा दिया जाए और कोई कानूनी कार्रवाई न की जाए। उनकी इस दरियादिली की शहरभर में चर्चा हो रही है। बतां दें की रामनगर किले का यह मुख्य दरवाजा लगभग 200 साल पुराना था और इसे “छब्बीस फुटवा दरवाजा” कहा जाता था। लोगों का कहना है कि दरवाजे के क्लिप फंसने की वजह से यह हल्की टक्कर में ही गिर गया, जबकि इतने पुराने और ऐतिहासिक दरवाजे को और मजबूत होना चाहिए था। यह घटना न सिर्फ सुरक्षा पर सवाल खड़े करती है, बल्कि किले के ऐतिहासिक धरोहरों के संरक्षण को लेकर भी चिंताओं को जन्म देती है।