India News UP (इंडिया न्यूज़), Krishna Janmashtami: जन्माष्टमी का त्योहार इस बार भव्य तरीके से मनाया जा रहा है। मथुरा में जन्माष्टमी के अवसर पर 26 और 27 अगस्त को विशेष आयोजन होंगे। मुख्य आकर्षण 12 बजे पंचामृत अभिषेक होगा, जबकि इस्कॉन मंदिर में 11 बजे से 56 भोग की तैयारी चल रही है। श्री कृष्ण मंदिरों में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ इस बात का प्रमाण है कि इस बार जन्माष्टमी की धूम बहुत खास है। वहीँ दूसरी तरफ वृंदावन जन्माष्टमी 27 अगस्त को मनाया जाएगा।

Read More: Krishna Janmashtami: जन्माष्टमी के अवसर पर जन्मभूमि मथुरा सजी 5251 दिये के साथ

भोग लगाने की भी तैयारी शुरू

मंदिरों में मिठाईयों की विशेष व्यवस्था की गई है। मिष्ठान की खास तैयारी की जा रही है जिसमें मावा, मिश्री, मेवा से बनाए गए केक और अन्य स्वादिष्ट पकवान शामिल होंगे। विशेष रूप से मिश्री-माखन भी तैयार किया जा रहा है, जिसे लल्ला को जन्म के तुरंत बाद भोग में अर्पित किया जाएगा। हर गली-मोहल्ले में झूले और पालने सजाए जा रहे हैं, जो इस त्योहार की खुशी को और भी बढ़ा रहे हैं।

झांकियां बनकर तैयार

झांकियों की सजावट भी विभिन्न स्थानों पर की जा रही है और कई जगह पर झांकियां निकाली जाएंगी। इस मौके पर विशेष सजावट, सांस्कृतिक कार्यक्रम और लुभावनी झांकियां जन्माष्टमी की रात को और भी रोचक बनाएंगी। इस बार जन्माष्टमी की सजावट और आयोजन ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि यह त्योहार श्रद्धा, भक्ति और खुशियों का प्रतीक है।

Read More: Krishna Janmashtami: जन्माष्टमी पर पुरे राज्य में शानदार तैयारियां, पुलिस प्रशासन का श्रद्धालुओं से विशेष आग्रह