India News UP(इंडिया न्यूज)Kumar Vishvas: कवि कुमार विश्वास को जान से मारने की धमकी मिली है। इस मामले में उनके मैनेजर ने गाजियाबाद में एफआईआर दर्ज कराई है, जिसमें कहा गया है कि किसी ने उन्हें फोन कर डॉ. कुमार विश्वास को धमकाया और अभद्र भाषा का भी इस्तेमाल किया।

कवि के मैनेजर प्रवीण कुमार पांडेय का कहना है कि फोन करने वाले युवक ने अपना नाम या किसी संगठन के बारे में नहीं बताया। इसके बाद फोन करने वाले ने कवि कुमार विश्वास को भगवान श्री राम की कथा सुनाने पर धमकी दी। वहीं, पुलिस ने इस मामले में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) 2023 की धारा 351 (4) के तहत केस दर्ज कर लिया है।

Ajmer School Closed: अजमेर में भारी बारिश और बाढ़ का अलर्ट जारी,जिला प्रशासन ने लिया ये बड़ा फैसला

धमकी मिलने पर कुमार विश्वास ने लिखा?

डॉ. कुमार विश्वास ने इस धमकी को लेकर एक्स पर ट्वीट किया और लिखा-“जैसे इन जैसे खर-दूषणों के धमकाने से देश “राघवेंद्र राम का गुणगान” सुनना बंद कर देगा और हम करना कतई नहीं! आगे उन्होंने लिखा- “सीताराम चरित अति पावन। मधुर सरस अरु अति मनभावन॥ पुनि पुनि कितनेहू सुनत सुनाये। हिय की प्यास बुझत न बुझाए॥”

जांच में जुटी पुलिस

जानकारी के मुताबिक, कुमार विश्वास गाजियाबाद के वसुंधरा इलाके में रहते हैं। फोन पर धमकी मिलते ही उनके मैनेजर ने सबसे पहले पुलिस को इसकी जानकारी दी। उन्होंने गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाने में मामला दर्ज कराया। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

इंदिरापुरम एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह का कहना है कि कवि कुमार विश्वास को फोन पर गाली-गलौज और धमकी दिए जाने की शिकायत मिली है। सर्विलांस जांच में पता चला है कि मुंबई से एक युवक ने शराब के नशे में कवि को कॉल किया था। फिलहाल टीम उसकी लोकेशन ट्रेस कर रही है।

Lightning Strike in Baloda Bazar: बलौदा बाजार में आसमान से बरसा कुदरती कहर, बिजली गिरने से 7 लोगों की मौत; तीन झुलसे